
CM भजनलाल शर्मा की बड़ी तैयारी, प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन से जुड़ेंगे दुनिया भर के राजस्थानी!
-
Chhavi
- June 16, 2025
जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के लिए एक खास योजना तैयार की है। सोमवार शाम 5 बजे सीएम आवास पर इस सम्मेलन की कार्ययोजना को लेकर बड़ी बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री खुद इस अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसका मकसद साफ है—दुनियाभर में बसे प्रवासी राजस्थानी लोगों को एक साथ जोड़ना और उन्हें प्रदेश के विकास की मुख्यधारा में लाना।प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के जरिए राज्य सरकार एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस सम्मेलन में राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक संभावनाओं और निवेश के बड़े अवसरों को सामने लाया जाएगा। खास बात ये है कि ‘राइजिंग राजस्थान’ अभियान के तहत राज्य में निवेश बढ़ाने की रणनीति पर भी काम हो रहा है, जिसमें प्रवासी राजस्थानी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
बैठक में इस सम्मेलन की रूपरेखा, आयोजन की तारीखें, मेहमानों की सहभागिता और निवेश को लेकर चर्चा होगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने साफ कहा है कि प्रवासी राजस्थानी केवल राज्य की संस्कृति को आगे नहीं बढ़ाते, बल्कि आर्थिक और तकनीकी सहयोग से राजस्थान के भविष्य को भी संवार सकते हैं। प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का मकसद केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राजस्थान को ग्लोबल मंच पर नई पहचान दिलाना है। इसमें तकनीकी विशेषज्ञता, निवेश और सांस्कृतिक विरासत—तीनों को साथ लाने की कोशिश होगी। इस बैठक में राज्य के उच्चाधिकारी, आयोजन समिति के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के सचिव मौजूद रहेंगे। राजस्थान सरकार का मानना है कि प्रवासी राजस्थानी अगर साथ आएं, तो प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है। चाहे रोजगार की बात हो या टेक्नोलॉजी की, अब समय है कि विदेशों में बसे राजस्थानी अपने प्रदेश से फिर से जुड़ें। यही वजह है कि प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को सीएम भजनलाल शर्मा एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देख रहे हैं।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1890)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (305)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (779)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (572)
- व्यवसाय (169)
- राजनीति (545)
- हेल्थ (178)
- महिला जगत (51)
- राजस्थान (451)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (54)
- उत्तर प्रदेश (208)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (151)
- बिहार (149)
- टेक्नोलॉजी (174)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (97)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (74)
- राशिफल (346)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (75)
- उत्तराखंड (5)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (2)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (4)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..