Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bigg Boss 19 का बड़ा धमाका: कंटेस्टेंट्स बनाएंगे खुद के रूल्स, घर में शुरू होगा वोटिंग का खेल

Bigg Boss 19 का बड़ा धमाका: कंटेस्टेंट्स बनाएंगे खुद के रूल्स, घर में शुरू होगा वोटिंग का खेल

BB 19 में कंटेस्टेंट्स के हाथ में होगी कमान

 

Bigg Boss 19 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सलमान खान का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस बार कई नए ट्विस्ट और सरप्राइज के साथ वापसी कर रहा है। Bigg Boss 19 का प्रीमियर अब बस कुछ ही दिन दूर है और इस बार शो में जो बदलाव लाए गए हैं, उन्होंने दर्शकों की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। Bigg Boss 19 लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, इस सीजन में पहली बार कंटेस्टेंट्स खुद अपने बिग बॉस 19 घर के नियम बनाएंगे और घर के अंदर ही वोटिंग सिस्टम लागू होगा।यानी इस बार जनता ही नहीं, घरवाले भी वोट करेंगे।साथ ही, शो की थीम भी इस बार बेहद अनोखी है ,'राजनीति'। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में कुल 16 कंटेस्‍टेंट की एंट्री होगी, जिसमें एक दिग्‍गज राजनेता भी होंगे। जबकि इसके बाद बीच-बीच में 3 वाइल्‍ड कार्ड कंटेस्‍टेंट भी शो में अपनी बाजी लगाने आएंगे।

 

BB 19 अग्नि परीक्षा: प्रीमियर से पहले एक नया धमाका

 

Bigg Boss 19 प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा, लेकिन उससे एक दिन पहले 23 अगस्त को ‘BB 19 अग्नि परीक्षा’ नाम से एक खास एपिसोड JioCinema और Disney+ Hotstar पर रिलीज किया जाएगा। Bigg Boss 19 latest news के मुताबिक, यह पहला मौका है जब मेन शो से पहले एक स्पेशल एपिसोड दिखाया जाएगा। इस एपिसोड में दर्शकों को कंटेस्टेंट्स की पहली झलक, खास टास्क और कुछ नए Bigg Boss 19 रूल्स देखने को मिल सकते हैं।

 

कौन करेगा होस्ट?

सलमान खान Bigg Boss 19 को होस्ट करते नजर आएंगे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो सिर्फ पहले 3 महीने शो में होंगे। उसके बाद करण जौहर, फराह खान या अनिल कपूर शो को होस्ट कर सकते हैं। Bigg Boss 19 लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, फिनाले के दौरान सलमान खान फिर से लौटेंगे।

 

Bigg Boss 19 का बड़ा धमाका: कंटेस्टेंट्स बनाएंगे खुद के रूल्स, घर में शुरू होगा वोटिंग का खेल

 

Bigg Boss 19 का नया रूल: कंटेस्टेंट्स की सरकार

 

शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट है , “घरवालों की सरकार।” इसका मतलब यह है कि इस बार कंटेस्टेंट्स खुद निर्णय लेंगे कि कौन नॉमिनेट होगा, कौन बेघर होगा और किसे कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। Bigg Boss 19 नया रूल यही कहता है कि अब सिर्फ बिग बॉस के कहने से कुछ नहीं होगा, कंट्रोल भी घरवालों के पास होगा।

 

वोटिंग सिस्टम अब घर के अंदर

 

Bigg Boss 19 वोटिंग सिस्टम इस बार पूरी तरह से बदल गया है। जहां पहले दर्शक घर के बाहर से वोटिंग करते थे, अब कंटेस्टेंट्स घर के अंदर ही एक-दूसरे के लिए वोट करेंगे। हर हफ्ते घर के नेता चुने जाएंगे और टीम बनाई जाएगी सत्ता पक्ष और विपक्ष। ये एकदम चुनाव जैसा होगा, जिसमें राजनीति की झलक साफ दिखेगी।
Bigg Boss 19 लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कंटेस्टेंट्स को शो की शुरुआत में ही दो टीमों में बांटा जाएगा सत्ता पक्ष और विपक्ष। हर टीम को एक लीडर चुनना होगा और उनके द्वारा बनाए गए नियम पूरे घर में लागू होंगे।

 

Bigg Boss 2025 कंटेस्टेंट्स: कौन होंगे इस बार?

 

Bigg Boss 2025 कंटेस्टेंट लिस्ट में कई चर्चित नाम शामिल हैं। अब तक सामने आए नामों में आमिर अली, मुग्धा चापेकर, चांदनी शर्मा, नियति फतनानी, अमाल मलिक, मिस्टर फैजू, जन्नत जुबैर, रति पांडे, धनश्री वर्मा, गौरव खन्ना और अपूर्व मुखीजा शामिल हैं। साथ ही, कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और एक्स कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री हो सकती है।

 

Bigg Boss 19 का बड़ा धमाका: कंटेस्टेंट्स बनाएंगे खुद के रूल्स, घर में शुरू होगा वोटिंग का खेल

 

Bigg Boss 19 का नया फॉर्मेट और गेमप्लान

 

Bigg Boss 19 का यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो 5.5 महीने तक चलेगा। यानी इस बार दर्शकों को लंबा एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। हर हफ्ते टीमों के बीच सीक्रेट टास्क, पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी, ड्रामा, इमोशन, और कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

 

24x7 लाइव फीड और OTT फर्स्ट स्ट्रैटेजी

 

इस बार Bigg Boss 19 की ओटीटी फर्स्ट स्ट्रैटेजी अपनाई गई है। JioCinema और Disney+ Hotstar पर शो का हर एपिसोड 90 मिनट पहले आएगा, यानी आप इसे रात 9 बजे OTT पर देख सकते हैं और टीवी पर 10:30 बजे। साथ ही, 24x7 लाइव फीड की सुविधा भी मिलेगी।

 

बिग बॉस 19 में इस बार सबसे बड़ा धमाका क्या रहेगा?

  • कंटेस्टेंट्स खुद बनाएंगे नियम
  • घर के अंदर होगा वोटिंग सिस्टम
  • राजनीति थीम के तहत दो टीमें बनेंगी: सत्ता पक्ष और विपक्ष
  • हर हफ्ते होंगे सीक्रेट टास्क और मिनिस्ट्री रेस
  • शो 5.5 महीने तक चलेगा
  • सलमान खान सिर्फ 3 महीने होस्ट करेंगे
  • ओटीटी पर पहले रिलीज और लाइव फीड

Bigg Boss 19 का बड़ा धमाका: कंटेस्टेंट्स बनाएंगे खुद के रूल्स, घर में शुरू होगा वोटिंग का खेल

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Frequently Asked Questions 

 

Q1: Bigg Boss 19 में कंटेस्टेंट्स खुद के रूल्स कैसे बनाएंगे?
Ans. कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा जाएगा और हर टीम का लीडर अपने नियम तय करेगा। ये नियम हफ्ते भर घर में लागू रहेंगे।

 

Q2: बिग बॉस 19 का नया ट्विस्ट कब शुरू होगा?
Ans. 23 अगस्त को 'अग्नि परीक्षा' एपिसोड से नया ट्विस्ट शुरू होगा।

 

Q3: Bigg Boss 19 में इस बार सबसे बड़ा धमाका क्या रहेगा?
Ans. घर में वोटिंग सिस्टम और कंटेस्टेंट्स द्वारा बनाए गए नियम शो का सबसे बड़ा सरप्राइज हैं।

 

Q4: बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट क्या है?
Ans. अभी तक जो नाम सामने आए हैं उनमें आमिर अली, मिस्टर फैजू, जन्नत जुबैर जैसे नाम शामिल हैं।

 

Q5: बिग बॉस 19 में वोटिंग के नए नियम क्या हैं?
Ans. इस बार दर्शक नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स आपस में वोटिंग करेंगे।

 

Q6: क्या कंटेस्टेंट्स के बनाए रूल्स शो के पुराने नियमों से अलग होंगे?
Ans. हां, ये रूल्स पूरी तरह कंटेस्टेंट्स की टीम और उनके नेताओं द्वारा तय किए जाएंगे।

 

Q7: बिग बॉस 19 का फिनाले कब होगा?
Ans. शो का फिनाले जनवरी 2026 में होने की संभावना है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?