Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bigg Boss 18 Update: कंटेस्टेंट्स के बीच हुई भयंकर बहसबाजी, नए नाटक के साथ शुरू हुआ शो!

Bigg Boss 18 Update: कंटेस्टेंट्स के बीच हुई भयंकर बहसबाजी, नए नाटक के साथ शुरू हुआ शो!


टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के नये सीजन का आगाज हो गया है. शो के पहले एपिसोड में सभी 18 कंटेस्टेंट एक दूसरे को जानने की कोशिश करते दिख रहे थे. जब घरवाले एक दूसरे को जानने-समझने में लगे थे, तभी तजिंदर बग्गा और हेमलता शर्मा, चाहत पांडे की जगह जेल चले गए. चाहत पांडे शो की पहली खिलाड़ी थीं और उन्हें जेल में जाना पड़ा था. उन्होंने अपनी जगह दो लोगों को जेल जाने के लिए मनाया था. जेल में हेमलता को देखकर चाहत पांडे भी रोने लगीं और खुद को हेमलता की कैद के लिए दोषी ठहराने लगीं.

 

टीवी ड्रामा बंद करो टीवी की बहूरानी
इस पूरे ड्रामे को देखकर सारा अफरीन खान ने चाहत को रोता देख हैरान हो गईं. उन्होंने चाहत को ‘ना शुक्री’ कहा और उनसे कहा कि वह अपना टीवी ड्रामा बंद कर दें क्योंकि लोगों ने इसे 1000 एपिसोड में काफी देख लिया है.

 

इन दो कंटेस्टेंट के बीच गाली-गलौज तक पहुंची बात
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में जो दो कंटेस्टेंट आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शहजादा धामी और अरुणाचल प्रदेश की एक्ट्रेस चुम दरांग हैं। दरअसल, पहले दिन चुम ने घर में अपने नॉर्थ-ईस्ट की स्पेशल चटनी बनाई, जिसे खाकर शहजादा को मिर्ची लग जाती है। जिस पर दोनों ने जमकर बहस की। आखिर में शहजादा ने चुम के सरनेम और उनके लुक्स का मजाक उड़ाया जिससे वह आहत हो गईं।


क्या कार्ड प्ले कर रही हैं चुम दरांग?
दरअसल, शहजादा धामी चटनी को लेकर बात कर रहे हैं और वो चुम दरांग को कहते हैं, ‘ये तुम्हारे उधर की है ना।’ इस पर नाराजगी जताते हुए वो कहती हैं, ‘तुम्हारे उधर की है मतलब? मैं ऑफेंड हो गई हूं।’ इसके बाद चुम ने गुस्से में शहजादा धामी को गाली तक दे दी। ये सब सुनकर शहजादा को भी गुस्सा आ गया और वो उल्टा चुम दरांग पर आरोप लगाते हुए कहते हैं, ‘तुमने कार्ड प्ले करने की कोशिश की है।’ इसके बाद भी दोनों में जमकर बहस होती है। अब कौन सही है और कौन गलत ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?