
National Film Awards 2025: 'जवान', 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' का धमाल,जानिए किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड
-
Anjali
- August 2, 2025
भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित सम्मान National Film Awards 2025 का ऐलान हो गया है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस बार हिंदी सिनेमा का जबरदस्त जलवा देखने को मिला। खासकर 'जवान' नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2025 में बड़ी कामयाबी दर्ज करते हुए सबका ध्यान खींचा। इसके साथ ही रणबीर कपूर की 'एनिमल' मूवी अवॉर्ड्स 2025 में भी सराही गई, वहीं विक्की कौशल की सैम बहादुर नेशनल अवॉर्ड जीत भी सुर्खियों में रही। आइए जानते हैं National Film Awards 2025 में किस फिल्म और कलाकार ने कौन-सा अवॉर्ड अपने नाम किया।
इस बार National Film Awards 2025 की सबसे बड़ी हाइलाइट रही शाहरुख खान की फिल्म 'जवान'। सालों से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे शाहरुख को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। 'जवान' नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2025 में उन्हें बेस्ट ऐक्टर के लिए सम्मानित किया गया। डायरेक्टर एटली की इस फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल निभाया एक आर्मी अफसर और उसका बेटा। देशभक्ति, सामाजिक संदेश और एक्शन से भरपूर यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल रही।
National Film Awards 2025 में दूसरा बड़ा नाम रहा विक्रांत मैसी का। उन्हें फिल्म ‘12वीं फेल’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे स्टूडेंट का किरदार निभाया जो गरीबी और संघर्षों के बावजूद UPSC परीक्षा पास करता है। उनकी ये जीत National Film Awards 2025 में एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई।

इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही फिल्म ‘कटहल’ की, जिसे नेशनल अवॉर्ड 2025 बेस्ट फिल्म का सम्मान मिला। सान्या मल्होत्रा, विजय राज और अनंत जोशी की इस फिल्म में हास्य के जरिए समाज को आईना दिखाया गया। एक मजेदार लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी ने फिल्म को National Film Awards 2025 में खास बनाया।
फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में भारतीय मां की भूमिका निभाकर रानी मुखर्जी ने सबका दिल छू लिया। इसी वजह से उन्हें National Film Awards 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक मां अपने बच्चों को वापस पाने के लिए विदेशी सिस्टम से टकराती है।

National Film Awards 2025 में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए पुरस्कार मिला। 'एनिमल' मूवी अवॉर्ड्स 2025 और 'जवान' नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2025 की तरह यह फिल्म भी इस साल चर्चा में रही। फिल्म की सिनेमैटिक क्वालिटी और कैमरा वर्क को दर्शकों और जूरी दोनों ने सराहा।
कोर्ट रूम ड्रामा ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को National Film Awards 2025 में बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड मिला। मनोज बाजपेयी के दमदार अभिनय और दीपक किंगरानी के प्रभावशाली डायलॉग्स ने फिल्म को मजबूती दी। यह फिल्म न्याय व्यवस्था पर आधारित थी और इसकी कहानी ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।

करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को National Film Awards 2025 में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम इंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला। साथ ही इसके गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का सम्मान भी मिला। इस रोमांटिक-कॉमेडी ने दर्शकों के साथ-साथ जूरी को भी खूब एंटरटेन किया।
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने सैम बहादुर नेशनल अवॉर्ड जीत की लिस्ट में तीन बड़े पुरस्कार अपने नाम किए। श्रीकांत देसाई को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, सचिन लावेलकर और टीम को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, और फिल्म को ‘बेस्ट फीचर फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल एंड एनवायरनमेंटल वैल्यूज’ कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला। National Film Awards 2025 में ‘सैम बहादुर’ की यह सफलता भारतीय सैन्य इतिहास को एक बार फिर चर्चा में ले आई।

रणबीर कपूर की चर्चित फिल्म 'एनिमल' को 'एनिमल' मूवी अवॉर्ड्स 2025 के अंतर्गत बेस्ट साउंड डिज़ाइन का अवॉर्ड मिला। इसे सचिन सुधाकरण और हरिहरन मुरलीधरन ने डिजाइन किया था। फिल्म की साउंड क्वालिटी और इमोशनल बैकग्राउंड स्कोर ने इसे एक अलग मुकाम पर पहुंचाया।
National Film Awards 2025 का आयोजन इस बार दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। इस साल का 71वां संस्करण खास इसलिए भी रहा क्योंकि 'जवान' नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2025, 'एनिमल' मूवी अवॉर्ड्स 2025, और सैम बहादुर नेशनल अवॉर्ड जीत जैसी चर्चित फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मान मिला। नेशनल अवॉर्ड 2025 बेस्ट फिल्म और कलाकारों के सम्मान ने इस साल के अवॉर्ड्स को ऐतिहासिक बना दिया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1: National Film Awards 2025 में किस फिल्म ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता?
Ans. हिंदी फिल्म ‘कटहल’ को नेशनल अवॉर्ड 2025 बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।
Q2: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसे मिला?
Ans. शाहरुख खान को 'जवान' और विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला।
Q3: क्या 'जवान' को नेशनल अवॉर्ड 2025 में सम्मानित किया गया है?
Ans. हां, 'जवान' नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2025 में शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला।
Q4: रणबीर कपूर की 'एनिमल' को कौन-कौन से अवॉर्ड मिले?
Ans.'एनिमल' मूवी अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट साउंड डिज़ाइन का अवॉर्ड मिला।
Q5: 'सैम बहादुर' को नेशनल अवॉर्ड्स में किस श्रेणी में अवॉर्ड मिला?
Ans. सैम बहादुर नेशनल अवॉर्ड जीत में बेस्ट मेकअप, बेस्ट कॉस्ट्यूम और बेस्ट फीचर फिल्म (नेशनल-सोशल-एनवायरनमेंटल वैल्यूज) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (341)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..