Dark Mode
  • day 00 month 0000
KOTA में धर्मांतरण की कोशिश: विदेशी नागरिक समेत दो हिरासत में

KOTA में धर्मांतरण की कोशिश: विदेशी नागरिक समेत दो हिरासत में

kota, Rajasthan -राजस्थान के कोटा में धर्म परिवर्तन (Kota religious conversion)  का मामला गरमा गया है, जहां Kota religious conversion को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। बजरंग दल (Bajrang Dal) के सदस्यों ने कोटा जिले के मोतीपुरा गांव में कथित धर्मांतरण गतिविधियों की सूचना दी और कैंथून थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक अमेरिकी नागरिक समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। राजस्थान कन्वर्ज़न केस (Rajasthan Conversion Case) में शामिल लोगों पर आरोप है कि वे स्थानीय भील समुदाय के करीब 50 लोगों को इकट्ठा करके, धार्मिक पहचान परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे। Bajrang Dal के प्रांतीय समन्वयक योगेश रेनवाल ने बताया कि इस सभा में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, प्रार्थना करवाई गई और बाद में सभी को लॉकेट बांटा गया। इतना ही नहीं, सभा स्थल पर मांसाहारी भोजन भी परोसा जा रहा था, जिसे धर्म भ्रष्ट करने की साजिश बताया जा रहा है।कोटा पुलिस कार्रवाई करते हुए, डीएसपी राजेश ढाका के अनुसार, जॉय मैथ्यू और कोलिन मिशेल को हिरासत में लिया गया है। कोलिन अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ गांव में रह रहे थे। इस मामले ने missionary activities और जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर राज्य में बहस छेड़ दी है। धर्म परिवर्तन कानून राजस्थान के तहत इस प्रकार की घटनाएं संवेदनशील मानी जाती हैं और प्रशासन गंभीरता से संज्ञान ले रहा है।कोटा धर्मांतरण विवाद और विदेशी धर्म प्रचारक गिरफ्तारी से यह साफ होता है कि राजस्थान में धर्मांतरण की कोशिश को लेकर अब और सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?