Dark Mode
  • Wednesday 23 July 2025 04:23:49
Trump के समर्थन में Elon Musk का बड़ा ऐलान, मतदाताओं को हर दिन 1 मिलियन डॉलर का दिया जाएगा पुरस्कार

Trump के समर्थन में Elon Musk का बड़ा ऐलान, मतदाताओं को हर दिन 1 मिलियन डॉलर का दिया जाएगा पुरस्कार

अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अमेरिकी मतदाताओं से वादा किया है कि राष्ट्रपति चुनाव तक हर दिन किसी एक मतदाता के 10 लाख डॉलर जीतने का मौका है। एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में शामिल होना अमेरिका की राजनीतिक दिशा में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है। मस्क न केवल प्रचार अभियानों में भाग ले रहे हैं, बल्कि उनकी ओर से X (ट्विटर) पर ट्रंप समर्थक सामग्री को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 मतदाता को 10 लाख डॉलर का इनाम

एलन मस्क ने हाल ही में एलान किया है कि जो भी व्यक्ति उनकी अमेरिकी संविधान का समर्थन करने वाली याचिका के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेगा, उनमें से किसी एक अमेरिकी मतदाता को 10 लाख डॉलर का इनाम मिलेगा। मस्क ने कहा कि चुनाव की तारीख- 5 नवंबर तक हर दिन जारी रहेगा। इसी दौरान मस्क ने याचिका का समर्थन कर रहे एक मतदाता को 10 लाख डॉलर का चेक भी पकड़ा दिया है। दरअसल यह व्यक्ति पेंसिलवेनिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आयोजित मस्क की रैली में शामिल हुआ था। मस्क की याचिका का समर्थन करने वाला ये पहला व्यक्ति जॉन ड्रेहर है।

सात करोड़ से अधिक दान दिया


एलन मस्क राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक बनकर उभरे हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में वापस लाने के लिए अब तक 7.5 करोड़ डॉलर का दान दे चुके हैं। इस दान ने मस्क को 2024 चक्र के सबसे बड़े खर्च करने वालों में से एक बना दिया है। मस्क का यह समर्थन न केवल ट्रंप की प्रचार मुहिम को नया मोड़ दे रहा है, बल्कि भविष्य में अमेरिका की नीतियों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी प्रभाव डाल सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?