Dark Mode
  • day 00 month 0000
22 अप्रैल 2025, जानिए राजस्थान की दिनभर की 11 बड़ी खबरें

22 अप्रैल 2025, जानिए राजस्थान की दिनभर की 11 बड़ी खबरें

राजस्थान की आज की 11 प्रमुख खबरें

  • भारत दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग जयपुर के आमेर किले पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में शाही स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मौजूद रहे। वेंस ने किले की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति की सराहना की।
  • हर साल 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दीं। नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पृथ्वी को सुरक्षित और हरित बनाने की अपील की। इस मौके पर कई जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
  • कोटा के नयापुरा में आयोजित अखिल भारतीय अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। उन्होंने देशभर से आए युवा पहलवानों का उत्साहवर्धन किया और महिला वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वहीं प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की जबरदस्त ऊर्जा देखने को मिला।
  • विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के क्रियान्वयन के तहत राजस्थान की 150 ग्राम पंचायतों में वनस्पति बीज बैंकों का शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उद्घाटन किया। उन्होंने इसे पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। और कहा कि- यह पहल वनस्पति पौधों और घास प्रजातियों के संरक्षण व विकास को बढ़ावा देगी।
  • नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को फिर से शुरू करने के लिए 90 करोड़ रुपए दिए, जिनमें से 70 करोड़ कर्मचारियों के बकाया भुगतान में खर्च हुए। गहलोत ने दावा किया कि यह गैर लाभकारी कंपनी है और ₹1 का भी गलत लेनदेन नहीं हुआ।
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने खैरथल-तिजारा में दिशा समिति की बैठक ली और अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन, स्वच्छता, और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा की। साथ ही "पीएम सूर्य घर योजना" और "प्रधानमंत्री आदर्श सोलर ग्राम योजना" पर भी जोर दिया।
  • श्री गंगानगर की गुरुनानक देव गौशाला में तूड़ी के शेड में लगी आग को लगभग 30 घंटे से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल विभाग और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। इस आगजनी में गौशाला का 3000 क्विंटल तूड़ी जलकर नष्ट हो गया, वहीं जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
  • कोटा में बाल विवाह रोकथाम पर आयोजित कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णा शुक्ला ने कहा कि- बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है और इसमें शामिल सभी लोग अपराधी होंगे। कार्यशाला में धर्मगुरुओं, एनजीओ और अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया और बाल विवाह के कुप्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों और सामाजिक संगठनों से समन्वित प्रयासों के साथ इस सामाजिक बुराई को रोकने का आह्वान किया।
  • सीकर के नीमकाथाना में महेश ज्वैलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषणों की लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया । वहीं यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है, जबकि स्थानीय लोग घटना का जल्द खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।
  • खाजूवाला की 5KYD ग्राम पंचायत में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई व रात्रि चौपाल कार्यक्रम में SDM रमेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। पेयजल डिग्गियों की सफाई और ढीले बिजली तारों जैसी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
  • राजस्थान में अगले कुछ दिनों में गर्मी का असर बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री ऊपर रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में चूरू में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?