Dark Mode
  • day 00 month 0000
Zomato-Swiggy Update: ऑनलाइन फूड आर्डर करना हुआ महंगा, जोमैटो-स्विगी ने किए प्लेटफॉर्म फीस में बदलाव

Zomato-Swiggy Update: ऑनलाइन फूड आर्डर करना हुआ महंगा, जोमैटो-स्विगी ने किए प्लेटफॉर्म फीस में बदलाव

 

 Zomato-Swiggy Update: अगर आप जोमैटो और स्विगी से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाले हैं तो इस बार यह आपको महंगा पड़ने वाला है। दोनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियां जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) ने दरअसल, दिल्ली में प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर 10 रुपये वसूल रही हैं। सबसे पहले जोमैटो ने फ्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाने का एलान किया था। जिसके बाद स्विगी ने भी फ्लेटफॉर्म फीस को बढ़ा दिया है।

 

बुधवार 23 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज ने जोमैटो से फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन फूड डिलिवरी में आई तेजी के बाद प्लेटफॉर्म फीस को 10 रुपये बढ़ाये जाने की मीडिया में आई खबरों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। जोमैटो क्योंकि एक लिस्टेड कंपनी इसलिए उससे सफाई मांगी गई। गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को जोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, हम ये बताना चाहते हैं कि ये अफवाह नहीं है। क्योंकि मीडिया में आई खबर के सोर्स के तौर पर जोमैटो मोबाइल ऐप का ही हवाला दिया गया है जो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है और उसे कोई भी देख सकता है।

जोमैटो ने बताया कि, हमने कुछ शहरों में 23 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाया है। कंपनी ने बताया कि ऐसे बदलाव रुटीन बिजनेस का मामला है और समय समय पर कंपनी ऐसे फैसले लेती है। कंपनी ने बताया कि एक शहर से दूसरे शहर का प्लेटफॉर्म फीस अलग-अलग भी रह सकता है।

 

जोमैटो पहले जहां 6 रुपये प्रति आर्डर प्लेटफॉर्म फीस चार्ज कर रही थी अब कंपनी ने उसे बढ़ाकर 10 रुपये प्रति आर्डर कर दिया है। स्विगी पहले 7 रुपये प्लेटफॉर्म फीस वसूल रही थी जिसे बढ़ाकर कंपनी ने 10 रुपये प्रति आर्डर कर दिया है। जोमैटो ने कहा कि, प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी एक तात्कालिक फैसला है। जो फेस्टिव सीजन में आर्डर में आई उछाल को मैनेज करने के लिए लिया गया है। कंपनी ने कहा, ये फीस के जरिए जोमैटो को अपने बिल के भुगतान करने में मदद मिलेगी।

 

10 मिनट में खाना और ड्रिंक्स की सर्विस
स्विगी ने कुछ दिनों पहले ही 10 मिनट में खाना और ड्रिंक्स की सप्लाई करने वाली सर्विस‘बोल्ट’ शुरू करने की घोषणा की। हालांकि, यह सर्विस छह प्रमुख शहरों- हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर पहले से ही ऑपरेशन में है। आने वाले कुछ सप्ताह में इसे और जिलों में लाया जाएगा। बोल्ट उपभोक्ता के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्टोरेंट से त्वरित भोजन वितरण सेवा प्रदान करता है। बोल्ट के तहत बर्गर, गर्म पेय पदार्थ, ठंडे पेय पदार्थ, नाश्ते के सामान और बिरयानी जैसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किए जाते हैं, जिन्हें बनाने में कम-से-कम समय लगता है।

 

जोमैटो का कैसा रहा तिमाही नतीजा
जोमैटो लिमिटेड ने जुलाई-सिंतबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जोमैटो के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों के पात्र संस्थागत आवंटन के जरिये 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दे दी है। आलोच्य अवधि में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 4,799 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान उसका कुल व्यय 4,783 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,039 करोड़ रुपये था।

 

जोमैटो का कैसा रहा तिमाही नतीजा
जोमैटो लिमिटेड ने जुलाई-सिंतबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जोमैटो के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों के पात्र संस्थागत आवंटन के जरिये 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दे दी है। आलोच्य अवधि में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 4,799 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान उसका कुल व्यय 4,783 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,039 करोड़ रुपये था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?