Dark Mode
  • day 00 month 0000
Zoho ने लॉन्च किया नया साउंडबॉक्स, GPay, Paytm और PhonePe को मिलेगी सीधी टक्कर

Zoho ने लॉन्च किया नया साउंडबॉक्स, GPay, Paytm और PhonePe को मिलेगी सीधी टक्कर

चेन्नई स्थित भारतीय टेक कंपनी Zoho ने डिजिटल पेमेंट और हार्डवेयर स्पेस में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्ट POS डिवाइस और साउंडबॉक्स लॉन्च कर दिया है, जो भारत में GPay, Paytm और PhonePe को कड़ी टक्कर देने वाला है। यह नया Zoho साउंडबॉक्स छोटे और बड़े रिटेल स्टोर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें तुरंत पेमेंट की पुष्टि और रसीद प्रिंट करने की सुविधा मौजूद है।

 

Zoho के POS और साउंडबॉक्स में क्या खास है

 

Zoho साउंडबॉक्स और POS डिवाइस में टच स्क्रीन इंटरफेस, इनबिल्ट प्रिंटर, 4G, WiFi और ब्लूटूथ सपोर्ट शामिल है। यह डिवाइस QR कोड, UPI और चिप कार्ड्स से पेमेंट स्वीकार कर सकता है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस रिटेल स्टोर्स और छोटे व्यवसायों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। Zoho साउंडबॉक्स के फीचर्स में रियल टाइम पेमेंट कन्फर्मेशन, यूनिफाइड डैशबोर्ड, और बिलिंग ट्रैकिंग शामिल हैं। यह मर्चेंट्स को उनके लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड एक जगह पर देखने की सुविधा देता है। इसके अलावा यह PCI DSS सर्टिफाइड है, जिससे सुरक्षा मजबूत रहती है।

 

Zoho का डिजिटल पेमेंट विस्तार

 

कंपनी ने 2024 में Zoho Payments शुरू किया था। तब से Zoho ने सॉफ्टवेयर आधारित पेमेंट समाधान उपलब्ध करवा रहे थे, लेकिन अब Zoho साउंडबॉक्स और POS हार्डवेयर के साथ कंपनी का फोकस एंड-टू-एंड पेमेंट सॉल्यूशन देने पर है। यह कदम सीधे तौर पर GPay, Paytm और PhonePe के POS डिवाइस को चुनौती देता है।

 

Zoho का स्वदेशी Arattai ऐप

 

जहां एक ओर Zoho डिजिटल पेमेंट्स में तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कंपनी का Arattai ऐप इंस्टेंट मैसेजिंग स्पेस में व्हाट्सएप को चुनौती देता नजर आ रहा है। Arattai में चैटिंग, कॉलिंग और मीटिंग के फीचर्स हैं। कंपनी जल्द ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी लॉन्च करने वाली है, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा मजबूत होगी।

 

Zoho की रणनीति और बाजार में पकड़

 

Zoho साउंडबॉक्स और POS डिवाइस का यह लॉन्च भारत में डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन को देखते हुए किया गया है। कंपनी छोटे व्यवसायों, रिटेलर्स और टियर-2/3 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है। यह डिवाइस GPay, Paytm और PhonePe के मुकाबले एक यूनिफाइड समाधान प्रदान करता है, जिसमें मर्चेंट्स को पेमेंट, बिलिंग और अकाउंटिंग के सारे टूल्स एक जगह मिलते हैं। Zoho Payments के CEO शिवरामकृष्णन ईश्वरन के अनुसार, "हमने हार्डवेयर लॉन्च करके एंड-टू-एंड पेमेंट सॉल्यूशन देने का अपना लक्ष्य पूरा किया है। हमारा नया Zoho साउंडबॉक्स और POS डिवाइस मर्चेंट्स के लिए आसान और सुरक्षित पेमेंट का रास्ता खोलता है।"

 

Zoho साउंडबॉक्स के फीचर्स का लाभ

 

  • टच स्क्रीन इंटरफेस के साथ आसान ऑपरेशन
  • इनबिल्ट प्रिंटर से तुरंत रसीद प्रिंट
  • 4G, WiFi और ब्लूटूथ सपोर्ट
  • QR कोड, UPI और चिप कार्ड पेमेंट
  • यूनिफाइड डैशबोर्ड और रियल टाइम ट्रैकिंग
  • PCI DSS सर्टिफाइड सिक्योरिटी

 

डिजिटल पेमेंट और इंस्टेंट मैसेजिंग में Zoho की बढ़ती पकड़

 

Zoho साउंडबॉक्स और Arattai ऐप के साथ Zoho ने डिजिटल पेमेंट और इंस्टेंट मैसेजिंग दोनों में अपने कदम मजबूत कर लिए हैं। अब कंपनी सीधे GPay, Paytm और PhonePe को चुनौती दे रही है, और बाजार में स्वदेशी टेक्नोलॉजी की नई मिसाल पेश कर रही है।

 

Zoho का नया साउंडबॉक्स और POS डिवाइस भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बड़ी हलचल मचा सकता है। कंपनी का फोकस छोटे व्यवसायों, रिटेलर्स और आधुनिक मर्चेंट्स को एंड-टू-एंड समाधान देने पर है। Arattai ऐप के साथ Zoho ने इंस्टेंट मैसेजिंग स्पेस में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?