Dark Mode
  • day 00 month 0000
BSNL ने Jio-Airtel-Vi को टक्कर दी! सिर्फ एक महीने में जुड़े 13 लाख से ज्यादा नए यूजर्स

BSNL ने Jio-Airtel-Vi को टक्कर दी! सिर्फ एक महीने में जुड़े 13 लाख से ज्यादा नए यूजर्स

TRAI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2025 में भारत में मोबाइल यूजर बेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस दौरान BSNL ने चौंकाते हुए 13.85 लाख नए यूजर्स जोड़कर Jio, Airtel और Vi को टक्कर दी है। वहीं Vodafone Idea (Vi) के यूजर्स 3.09 लाख घट गए हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि सरकारी कंपनी BSNL अब फिर से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

 

BSNL ने फिर दिखाया दम, 4G लॉन्च के बाद बढ़ी लोकप्रियता

 

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अगस्त 2025 में 13.85 लाख नए यूजर्स जोड़कर सबको चौंका दिया। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी 4G सर्विस लॉन्च की है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में ग्राहकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली। इस महीने के आंकड़े यह साफ दिखाते हैं कि BSNL अब Jio, Airtel और Vi के बीच सशक्त प्रतियोगी बनकर उभरी है।

 

Jio और Airtel का प्रदर्शन

 

TRAI रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2025 में Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 19.49 लाख नए यूजर्स जोड़े और अपने 41% से अधिक मार्केट शेयर के साथ टेलीकॉम इंडस्ट्री में नंबर वन खिलाड़ी बना रहा। वहीं Bharti Airtel ने 4.96 लाख नए मोबाइल यूजर्स जोड़े और अपने वायरलाइन सेगमेंट में 1.08 लाख यूजर्स की बढ़ोतरी दर्ज की। इस तरह, Jio और Airtel ने भी अगस्त में अच्छे आंकड़े दर्ज किए, लेकिन BSNL के नए यूजर्स की संख्या ने सबको चौंका दिया।

 

Vi की मुश्किलें बढ़ीं, ग्राहकों की संख्या में गिरावट

 

वहीं Vodafone Idea (Vi) को अगस्त 2025 में 3.09 लाख यूजर्स का नुकसान झेलना पड़ा। पहले से ही कर्ज और AGR ड्यूज से जूझ रही Vi के लिए यह गिरावट चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं BSNL के नए यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे बाजार में कंपनियों की प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है।

 

भारत का कुल मोबाइल यूजर बेस और मार्केट शेयर

 

अगस्त 2025 में भारत का कुल मोबाइल सब्सक्राइबर बेस 116.7 करोड़ तक पहुंच गया। इसमें शहरी ग्राहकों की संख्या 686.79 मिलियन (56%) रही, जबकि ग्रामीण यूजर्स 537.75 मिलियन (44%) दर्ज किए गए। TRAI के आंकड़े बताते हैं कि शहरी इलाकों में टेलीडेंसिटी 134% तक पहुंच चुकी है, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह सिर्फ 59.31% है।

 

इस आंकड़े से साफ है कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी BSNL, Jio, Airtel और Vi के लिए बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। खासकर BSNL के नए यूजर्स की बढ़ोतरी ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में उसकी वापसी का संकेत देती है।

 

अगस्त 2025 के आंकड़े दिखाते हैं कि BSNL ने Jio, Airtel और Vi को टक्कर दी है। एक महीने में 13.85 लाख नए यूजर्स जोड़कर सरकारी कंपनी ने बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत की है। Jio और Airtel ने भी नए यूजर्स जोड़े, लेकिन Vi के लिए अगस्त का महीना चुनौतीपूर्ण रहा। इस तरह भारत का टेलीकॉम सेक्टर तेजी से बदल रहा है और BSNL फिर से ग्राहकों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?