
योगी सरकार की योजना: गरीबों को स्किल ट्रेनिंग के बाद मिलेगी 18,400 रुपये की नौकरी
-
Shweta
- July 21, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार की नई पहल
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की योजना (Yogi Sarkar ki Yojana) अब प्रदेश के निर्धन परिवारों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है। गरीब तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें एक सम्मानजनक जीवन देने के लिए सरकार ने एक बड़ी योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत उन्हें स्किल्ड ट्रेनिंग (Skilled Training) के बाद प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी (Job) दी जाएगी और हर महीने 18,400 रुपये (Rs. 18,400 salary) का वेतन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
जीरो पावर्टी अभियान के तहत बड़ी शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया जीरो पावर्टी अभियान प्रदेश के निर्धन परिवारों को गरीबी के चक्रव्यूह से निकालने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस अभियान के पहले चरण में 300 चिन्हित परिवारों के मुखिया को उत्तर प्रदेश रोजगार योजना (Uttar Pradesh Rojgar Yojana) के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण के बाद उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में सीधे नौकरी से जोड़ा जाएगा। यही नहीं, उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक भत्ता भी प्रदान किया जाएगा जिससे वे प्रशिक्षण के दौरान भी आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें।
कौशल विकास विभाग की भूमिका
इस पूरी योजना की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UP Skill Development Mission) को दी गई है। विभाग ने बताया कि पहले चरण के बाद प्रदेश के सभी चिन्हित निर्धन परिवारों के मुखिया को इस योजना से जोड़ा जाएगा। योजना में एक हज़ार से अधिक ट्रेनिंग पार्टनर भी शामिल किए जाएंगे ताकि प्रशिक्षण का दायरा और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
360 डिग्री स्किलिंग मॉडल
योगी सरकार की योजना (Yogi Sarkar ki Yojana) के तहत मिलने वाला प्रशिक्षण एक 360 डिग्री स्किलिंग मॉडल पर आधारित होगा। इसमें प्रतिभागियों को निम्नलिखित सात क्षेत्रों में दक्ष बनाया जाएगा:
- ऑफिस असिस्टेंस
- टॉयलेट क्लीनिंग
- गेस्ट अटेंडेंट
- हाउसकीपिंग
- हॉस्पिटैलिटी
- लैंग्वेज स्किल्स
- बेसिक कॉर्पोरेट बिहेवियर
इस मॉडल के अंतर्गत प्रतिभागियों को उनकी भाषा और आत्मविश्वास दोनों को बेहतर बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि वे कॉर्पोरेट वातावरण में आत्मविश्वास से काम कर सकें।
प्रमुख कंपनियों में नौकरी की गारंटी
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को गारंटीड प्लेसमेंट भी मिलेगा। 18400 रुपये नौकरी (Rs. 18,400 salary job) पाने वाले इन गरीब परिवारों के मुखिया को टॉप कॉर्पोरेट कंपनियों में रोजगार मिलेगा, जैसे:
- होटल ताज
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
- एल एंड टी लिमिटेड
- मेदांता
- अडानी ग्रुप
यह पहली बार है जब कोई राज्य सरकार इस प्रकार की प्रत्यक्ष स्किल ट्रेनिंग देकर गरीबों को कॉर्पोरेट क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करा रही है।
उद्योग जगत का समर्थन और सामाजिक समरसता
उत्तर प्रदेश रोजगार योजना (Uttar Pradesh Rojgar Yojana) को देश-विदेश की 40 से अधिक नामी कंपनियों का समर्थन मिला है। इन कंपनियों ने इस योजना के तहत प्रशिक्षित लोगों को नौकरी देने की प्रतिबद्धता जताई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह योजना एक जनांदोलन का रूप ले रही है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह योजना ना केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम है, बल्कि सामाजिक समरसता और समान अवसर की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
गरीबों को दया नहीं, अवसर देगा यह मॉडल
योगी सरकार की योजना (Yogi Sarkar ki Yojana) का उद्देश्य सिर्फ अनुदान देना नहीं, बल्कि गरीबों को अवसर देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। सरकार मानती है कि जब तक समाज का सबसे अंतिम व्यक्ति विकास से नहीं जुड़ता, तब तक राज्य का संपूर्ण विकास अधूरा है।
उत्तर प्रदेश सरकार की यह ऐतिहासिक योजना गरीबों को न केवल 18400 रुपये की नौकरी (Rs. 18,400 Salary Job) देने का वादा कर रही है, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम भी प्रदान कर रही है। उत्तर प्रदेश रोजगार योजना (Uttar Pradesh Rojgar Yojana) निश्चित रूप से देश के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकती है, जहां सरकार और उद्योग जगत मिलकर गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1768)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (289)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (744)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (541)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (169)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (424)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (193)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (122)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (325)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..