'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' का विजेता घोषित, बेस्ट डांसर का खिताब शिलांग के स्टीव जिरवा के नाम
- Renuka
- November 11, 2024
India's Best Dancer 4 Winner : 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' ने अपना विजेता घोषित कर दिया गया है। और इस बार यह सम्मान शिलांग के स्टीव जिरवा (Steve Jyrwa) को मिला है। स्टीव ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से न केवल शो की ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि साथ ही एक चमचमाती नई कार और 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीते है। उनकी मेहनत और टैलेंट के साथ-साथ उनके कोरियोग्राफर (choreographer) रक्तिम ठाकुरिया (Raktim Thakuria) को भी इस सफलता का हिस्सा बनने का मौका मिला । और उन्हें 5 लाख रुपये का इनाम मिला। स्टीव की जीत इस बात का प्रतीक है कि- अगर मन में दृढ़ संकल्प हो और मेहनत की जाए, तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। उनके इस जीत के साथ ही यह सीजन भी यादगार बन गया है, जिसमें स्टीव ने अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट से सबका दिल जीता है ।
स्टीव जिरवा बने विजेता
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 को होस्ट करने का काम जय भानुशाली (Jai Bhanushali) और अनिकेत चौहान (Aniket Chauhan) ने किया था। जो शो के हर पल को अपनी मजेदार बातें और शानदार अंदाज से और भी खास बना रहे थे। शो की जज करिश्मा कपूर ने स्टीव की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- "जब से स्टीव ने पहली बार परफॉर्म किया था, उनकी अद्भुत टैलेंट, जबरदस्त एनर्जी और तेज फुटवर्क ने हमें खींच लिया था। स्टीव ने इस मंच पर अपने बेहतरीन डांस से एक नई मिसाल कायम की है। स्टीव (Steve Jyrwa) ने अपनी जीत के बाद खुद भी अपनी खुशी का इजहार किया और इस ऐतिहासिक पल को अपने अंदाज में मनाया। उनकी यह जीत न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवार, कोरियोग्राफर और सभी उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है, जो मानते हैं कि दृढ़संकल्प और कड़ी मेहनत से कुछ भी असंभव नहीं होता।
चल में होती परेशानी- स्टीव
स्टीव जिरवा (Steve Jyrwa) ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा कि- बचपन (childhood) में उन्हें चलने में कठिनाई होती थी। और इस मुश्किल को पार करने में उनकी दादी ने उनका बेहद साथ दिया। इसी के साथ स्टीव ने कहा है कि "जब मैं छोटा था, मुझे चलने में भी परेशानी होती थी, लेकिन मेरी दादी ने मुझे हमेशा हिम्मत दी और मुझे सपोर्ट किया। आज वही बच्चा, जो पहले चल भी नहीं सकता था। आज फुटवर्क के लिए मशहूर हो गया है। ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैंने इस शो में इतनी मेहनत की, और आज मैं अपने फुटवर्क के लिए सराहा जा रहा हूं। यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल है।"
स्टीव की यह बात उनके संघर्ष और आत्मविश्वास की कहानी को बखूबी दर्शाती है। वह न केवल अपनी शारीरिक कठिनाइयों से लड़ा, बल्कि उन्होंने अपने डांसिंग टैलेंट से यह साबित किया कि अगर दिल में जुनून हो तो कोई भी बाधा असंभव नहीं होती।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..