Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्या भारत संग युद्ध में सऊदी अरब बनेगा पाकिस्तान का साथी? रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा का खुलासा

क्या भारत संग युद्ध में सऊदी अरब बनेगा पाकिस्तान का साथी? रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा का खुलासा

सऊदी अरब (Saudi Arabia) और परमाणु हथियार संपन्न पाकिस्तान (Pakistan) ने एक औपचारिक आपसी रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। अब पाकिस्तान का बयान आया है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम अगर जरूरत पड़ी तो सऊदी अरब को उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऐलान पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए नए रक्षा समझौते के तहत किया गया है।


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने 19 सितंबर, 2025 ने अपने बयान में कहा कि अगर भारत अपने पड़ोसी देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान करता है तो सऊदी अरब पाकिस्तान की रक्षा करेगा। ख्वाजा आसिफ ने इस पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'हां, इसमें कोई संदेह नहीं है। 

 

एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ से सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तान को परमाणु हथियारों से मिलने वाली ताकत और डराने वाली क्षमता सऊदी अरब को भी मिलेगी? इस पर उन्होंने 'मैं पाकिस्तान की परमाणु क्षमता के बारे में एक बात साफ कर दूं। यह क्षमता हमने बहुत पहले ही हासिल कर ली थी, जब हमने परीक्षण किए थे। तब से हमारी फौजें जंग के मैदान के लिए प्रशिक्षित हैं।

 

मिडिया इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने डील को NATO के अनुच्छेद 5 से तुलना करते हुए कहा कि सऊदी अरब के साथ समझौता रक्षात्मक है, न कि आक्रामक। उन्होंने कहा, “यदि कोई आक्रमण होता है, चाहे वह सऊदी अरब के खिलाफ हो या पाकिस्तान के खिलाफ, हम मिलकर इसका मुकाबला करेंगे।


पाकिस्तान रक्षा मंत्री ने बयान में आगे कहा, 'जो हमारे पास है और जो क्षमताएं हमने बनाई हैं, सऊदी अरब को इस समझौते के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। ' दोनों देशों ने बुधवार को एक रक्षा समझौते पर साइन किए थे, जिसमें कहा गया है कि किसी एक देश पर हमला, दोनों पर हमला माना जाएगा। लेकिन इसको लेकर दोनों देशों ने के तरफ से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?