Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bihar :  15 साल तक CM बने रहेंगे नीतीश कुमार? सम्राट चौधरी के दावे से मचा बवाल

Bihar : 15 साल तक CM बने रहेंगे नीतीश कुमार? सम्राट चौधरी के दावे से मचा बवाल

Bihar :   बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। वहीं पहले तो चर्चा उठने लगी है कि, निशांत कुमार राजनीति में आएंगे और नीतीश कुमार की जगह निशांत लेंगे। और वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बार नीतीश कुमार का स्वास्थ्य अस्वस्थ होने की बात भी कहीं। वहीं हाल ही में नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि- अब वह मुख्यमंत्री बने रहने के काबिल नहीं है। जिसके चलते सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई, और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने विपक्ष को करारा जवाब दिया। और कहा कि- चिंता मत करिए नीतीश कुमार अभी 15 साल और काम करेंगे।

 

नेताओं के बीच जुबानी जंग 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाना प्रतिबंधित है, तो 15 साल से ज्यादा की सरकार चलाना क्या उचित है। जिसका जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा है कि- यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू प्रसाद का परिवार लगातार नीतीश कुमार को गाली देने का काम कर रहा है, लेकिन नीतीश कुमार अभी और 15 साल काम करेंगे चिंता मत करिए। साथ ही सम्राट चौधरी कहा कि- नीतीश कुमार आगे भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे, 'नीतीश कुमार पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि 1996 से बिहार में उन्हीं के नेतृत्व में काम हो रहा है और आगे भी जारी रहेगा।

 

कौन है सम्राट चौधरी
अब सम्राट चौधरी के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं और यह भी सवाल खड़ा होता है कि क्या सम्राट चौधरी के दावे के मुताबिक नीतीश कुमार अगले 15 साल मुख्यमंत्री बने रहेंगे?
अब सवाल तो यह भी उठता है कि - एक तरफ तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि सीएम कौन होगा? यह हमारा केंद्रीय बोर्ड तय करेगा। वहीं अब सम्राट चौधरी का ये बयान कि- नीतीश कुमार 15 साल और काम करेंगे, आखिर इसके मायने क्या है। बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि- हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हमारा केंद्रीय बोर्ड तय करेगा। वहीं जानकारी के मुताबिक वह बाद में मुकर गए और उन्होंने कहा कि- हम तो इस नारे के साथ चुनाव मैदान में है कि 2025 फिर से नीतिश।

 

राजनीतिक जानकारों का क्या है मानना

माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान के बाद बीजेपी और एनडीए नेताओं के इन बयानों को राज्य की राजनीति में मचे उथल-पुथल को शांत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि- बिहार विधानसभा चुनाव में जातिगत समीकरण को देखते हुए सम्राट चौधरी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। इसको लेकर राजनीतिक दल भी पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। पाला बदल से लेकर सीटों पर रणनीति बनाने का काम अभी से ही शुरू हो गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी सियासी घमासान अभी से शुरू हो गया है।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?