Cyber Crime: ठगी का नया खेल, बैंक खाते में बिना पैसों के भी हो सकती है लाखों की लूट, जानें क्या हैं डिजिटल अरेस्ट
- Ashish
- October 17, 2024
Digital Arrest Scam : डिजिटल अरेस्ट के मामले हर रोज सामने आ रहे है। साइबर क्रिमिनल्स इस दौरान कुछ लोगों को करोड़ों रुपये तक का चूना लगाया है. साइबर स्कैमर्स ना सिर्फ विक्टिम के नाम पर तो बैंक से पर्सनल लोन ले लेते हैं, बल्कि उसके बाद उन रुपयों को बैंक खाते से उड़ा लेते हैं।बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के बाद साइबर ठगी कराता था। साइबर क्राइम थाना पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह से यह जानकारी हाथ लगी है। आगरा के रेलवे के सेवानिवृत्त मुख्य टिकट अधीक्षक नई मिर्जा सहित 10 लोगों से 13 अगस्त को डिजिटल अरेस्ट करने के बाद 2.70 करोड़ रुपये की ठगी की थी। यह रकम महाराष्ट्र के जिला गोंदिया के महेश शिंदे नामक व्यक्ति के खाते में भेजे थे। पुलिस अब खाते फ्रीज कराने की कवायद में लगी है।
साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) कैसे लेते हैं फेक लोन
साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट करके आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल्स और अन्य जानकारी को हासिल कर लेते हैं. इसके बाद वे बड़ी ही आसानी से आपके नाम से पर्सनल लोन ले लेते हैं, जिसकी रकम आपको बैंक अकाउंट में आती है और फिर वे उन रुपयों को आपके बैंक खाते से उड़ा लेते हैं.
क्या है डिजिटल अरेस्ट(Digital Arrest)?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि डिजिटल अरेस्ट में किसी को भी ऑनलाइन (Online) जरिए से इतना डाराया जाता है कि वह सरकारी एजेंसी के माध्यम से गिरफ्तार हो गया है। ऐसे में उसे जुर्माना देना होगा। कई बार यह मामला काफी ऊपर तक चला जाता है। हालांकि, डिजिटल अरेस्ट एक शब्द है, जो कानून में नहीं है।
ऐसे कर सकते हैं डिजिटल अरेस्ट से बचाव
अगर कोई अनजान नंबर से फोन कॉल करके आपको डराने की कोशिश करता है तो उस से खबराए नहीं। उस पर भरोसा नहीं करे तथा कॉल की अधिकृत जगह से पहले वेरिफाई करें।
किसी भी अनजान नंबर से आए और वह खुद को सरकारी एजेंसी या किसी संस्था का सदस्य बता रहा है और किसी खास तरह की जानकारी या फिर पैसों की मांग कर रहा है तो उस पर भरोसा न करें।
फोन कॉल पर अगर कुछ भी संदिग्ध लगता है तो पुलिस से संपर्क करे और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..