Dark Mode
  • day 00 month 0000
Ujjain News : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में CM के बेटे को एंट्री कराना पड़ा महंगा, तोड़ा मंदिर प्रशासन का नियम

Ujjain News : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में CM के बेटे को एंट्री कराना पड़ा महंगा, तोड़ा मंदिर प्रशासन का नियम

Ujjain News : उज्जैन के महाकाल मंदिर में नियमों के उल्लंघन की घटनाएं हाल ही में सुर्खियों में रही हैं। यह मंदिर मध्य प्रदेश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है। महाकाल मंदिर में वीआईपी व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन एक गंभीर मुद्दा बनता नजर आ रहा है। इस बार मामला महाराष्ट्र के सीएम के परिवार को लेकर सामने आया है। दरअसल, यह पूरी घटना गुरुवार शाम की है। जब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इतना ही नहीं पत्नी और दो लोगों को भी साथ ले गए। गर्भगृह में चारों करीब 6 मिनट तक रहे और पूजा करता हुआ देखा गया।

 

मंदिर समिति के वीडियो से मचा हड़कंप
मंदिर समिति द्वारा महाकाल मंदिर की वेबसाइड पर एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि शाम 5.38 बजे सांसद श्रीकांत शिंदे, उनकी पत्नी और दो अन्य लोग गर्भगृह में प्रवेश करते दिखाई दिए। इसके बाद भगवान महाकाल के श्रृंगार के दौरान चारों ने शिवलिंग के पास बैठकर पूजा की।

 

1 साल से आम भक्त के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर एक साल से रोक लगी हुई है। सावन महीने के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय मंदिर प्रशासन द्वारा लिया गया था। वहीं बाद में मंदिर प्रशासन ने न सिर्फ सावन के लिए बल्कि इसे आगे बढ़ाकर 11 सितंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय किया था। यह कदम सुरक्षा और व्यवस्थापन के कारण उठाया गया था। सिर्फ पंडे, पुजारियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। श्रद्धालु शिवलिंग से 50 फीट दूर से दर्शन कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी पिछले 4 महीने में यह चौथी बार है जब किसी वीआईपी ने मंदिर के नियम तोड़े हैं।


इस विषय में खास बात तो यह है कि गर्भगृह में प्रवेश करने पर प्रतिबंध मंदिर समिति ने ही लगाया है। वहीं, श्रीकांत शिंदे का पूजन अर्चन मंदिर समिति के सदस्य राम गुरु ने ही करवाया है। वे भी वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं।

 

कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लिया
जानकारी के अनुसार इस दौरान श्रीकांत शिंदे और उनकी पत्नी लगभग 6 मिनट तक गर्भगृह में रहे और शिवलिंग के पास बैठकर पूजन-अर्चन करते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। दरअसल कांग्रेस ने कहा कि, “सत्ता के मद में भाजपा और उनके सहयोगी दलों के नेता अपने आप को भगवान से भी ऊपर मानने लगे हैं। नीति, नियम और उनका पालन इन्हें कहां रास आएगा!” इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि “मुख्यमंत्री स्वयं उज्जैन के हैं, मगर वे बाबा महाकाल मंदिर में नियमों का पालन नहीं करवा पा रहे !!”

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?