Dark Mode
  • day 00 month 0000
नए साल से होगा Gen बीटा का राज, AI और मशीनों से घिरी दुनिया में बड़े होंगे इस जनरेशन के किड्स

नए साल से होगा Gen बीटा का राज, AI और मशीनों से घिरी दुनिया में बड़े होंगे इस जनरेशन के किड्स

दुनिया में समय के साथ नई पीढ़ियां आती रहती हैं, और इन पीढ़ियों को पहचानने के लिए उन्हें अलग-अलग नाम दिए जाते हैं। इससे उनके बारे में बात करना और समझना आसान हो जाता है। इस दौरान 1 जनवरी 2025 की सबसे नई जनसांख्यिकीय आबादी जनरेशन (demographic population generation) बीटा इस दुनिया में एंट्री लेने लेने के लिए तैयार है। सोशल रिसर्चर मार्क मैक्रिंडल के अनुसार साल 2025 से 2039 के बीच पैदा हुए बच्चों से मिलकर बने इस ग्रुप को 2035 तक पूरी दुनिया की आबादी का 16 प्रतिशत हिस्सा बनने की उम्मीद की जा रही है। इसमें से कई 22वीं सदी की शुरुआत देख सकते हैं।

 

जनरेशन Z (Gen Z)
दुनिया में हर कुछ समय के बाद एक नई पीढ़ी की शुरुआत होती है। इन पीढियों का अलग-अलग नाम रखा जाता है। आपने पहले जनरेशन Z (Gen Z) या फिर अल्फा जेनरेशन (Gen Alpha) के बारे में सुना होगा। जनरेशन Z वे लोग होते हैं, जो 1997 से 2012 के बीच जन्मे हैं। अब ठीक उसी तरह साल 2025 में नया जेनरेशन बीटा शुरू होने जा रहा है। आम बोलचाल की भाषा में कहें तो जेनरेशन बीटा एक नई पीढ़ी की शुरुआत है। यह पीढ़ी डिजिटल युग के साथ पली-बढ़ी है और स्मार्टफोन, सोशल मीडिया, और इंटरनेट के बिना कभी जीने की कल्पना नहीं करती। ये सबसे अमीर जनरेशन भी है क्‍योंकि ड‍िज‍िटल युग में सोशल मीड‍िया से पैसे कैसे कमाते हैं, वो भी इसी जनरेशन ने सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल क‍िया है।

 

अल्फा के बाद आ रहे जेन बीटा
मिलेनियल्स और जेन जी जैसी पीढ़ियों के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा। यह दर्शाता है कि अलग-अलग पीढ़ियों के लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं। अब एक और नई पीढ़ी आ रही है जिसे जेन बीटा कहा जा रहा है। ये वे लोग हैं जो 2025 से 2039 के बीच पैदा होंगे। जब-जब नई पीढ़ी आती है तो उसका अलग नाम दिया जाता है। जेन अल्फा के बाद जेन बीटा और आगे भी इस तरह के नाम दिए गए गए हैं।

 

तकनीक के साथ बड़े होंगे बीटा किड्स
साल 2025 में जिन बच्चों का जन्म होगा, उन्हें हम "बीटा किड्स" कहेंगे। ये बच्चे ऐसे समय में बड़े हो रहे हैं जब तकनीक हर जगह एक बड़ा रोल प्ले कर रही है। जैसे पहले लोग किताबें पढ़ते थे, लेकिन अब बच्चों से लेकर बड़े तक, सब कुछ स्मार्टफोन पर करते हैं। अनुमान है कि जेनरेशन बीटा के बच्चे बड़े होकर ऐसी दुनिया में रहेंगे जहां गाड़ियां खुद चलेंगी, हमारी सेहत का ख्याल रखने के लिए खास तरह के कपड़े होंगे और हम कंप्यूटर से बनी दुनिया में घूम सकेंगे। यानी, ये बच्चे एक ऐसी दुनिया में रहेंगे जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा होगी।

 

सीखने, खेलने और जीने का तरीका होगा नया
अपने ब्लॉग पोस्ट में मैकक्रिंडल बताते हैं कि जनरेशन अल्फा स्मार्टफोन, कंप्यूटर और रोबोट जैसे स्मार्ट डिवाइस के साथ बड़ी हो रही है, लेकिन जो बच्चे साल 2025 में पैदा होंगे, उनके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीनें हर जगह होंगी। जैसे आज हम मोबाइल फोन के बिना नहीं रह सकते, वैसे ही भविष्य में AI और मशीनें हमारी लाइफ का खास हिस्सा होंगी। यह नई टेक्नोलॉजी हमारे पढ़ने, काम करने, खेलने और यहां तक कि बीमार होने पर भी हमारी मदद करेगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?