Dark Mode
  • day 00 month 0000
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने किया महाकुम्भ-2025 के लोगो का अनावरण, वेबसाइट और ऐप की भी हुई लॉन्चिंग

यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने किया महाकुम्भ-2025 के लोगो का अनावरण, वेबसाइट और ऐप की भी हुई लॉन्चिंग

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर वीआईपी घाट से संगम का निरीक्षण किया और फूल और दूध चढ़ाया। जिसके बाद सीएम योगी ने महाकुंभ के अधिकारियों के साथ बैठक की और महाकुंभ के आयोजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। इसी दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ- 2025 का लोगो लॉन्च किया।

लोगो में कुंभ का प्रतीक कलश

महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए CM योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया साथ ही वेबसाइट और एप को भी लांच किया। लोगो में कुंभ का प्रतीक कलश है जिसमें ॐ लिखा है। पीछे संगम का दृश्य है। साथ ही नगर कोतवाल बड़े हनुमान जी का चित्र और मंदिर है। वेबसाइट और एप की कई विशेषताएं हैं। महाकुंभ 2025 के लोगो का उपयोग महाकुंभ की वेबसाइट और एप के साथ अन्य प्रचार माध्यमों में किया जाएगा। वेबसाइट श्रद्धालुओं और पर्यटकों के वायु, रेल एवं सड़क से महाकुंभ पहुंचने में मार्ग दर्शक का कार्य करेगा।

 संतों के साथ मुख्यमंत्री योगी ने की समीक्षा

मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन के साथ रविवार को दिन के 11:23 बजे परेड मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साधु संतों की महाकुंभ मेले की तैयारी को लेकर बैठक की। इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों और प्रमुख साधु संतों का स्वागत अभिनंदन किया गया। अखाड़े ने कुंभ मेले के लिए भूमि सुविधाएं बढ़ाने संत भक्त निवास के लिए पिछले कुंभ की तुलना में दोगुना अधिक बजट प्रदान करने का प्रस्ताव रखा। 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?