बिहार की राजनीति में घोड़े और कछुए की 'वॉर'
-
Neha
- February 17, 2025
बिहार की राजनीति में इन दिनों घोड़े और कछुए की चर्चा काफी तेज है। वहीं बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी हलचलें तेज हो गई है। कभी तो नीतिश के बेटे की राजनिति में एंट्री की चर्चाएं तूल पकड़ती है तो, कभी पोस्टर की लड़ाई सुर्खियों में बनी रहती है।
जी हां बिहार की सियासी गलियारों में कई दिनों से कुछ ऐसा ही चल रहा है। अब इन गलियारों में पोस्टर वॉर का दौर शुरू हो गया है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD ने एक पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार को घेरा है। बता दें कि यह पोस्टर पटना में राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया है। इस पोस्टर में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव को एक घोड़े पर बैठे हुए दिखाई दे रहे है, वहीं सीएम नीतीश कुमार एक कछुए की पीठ पर बैठे नजर आ रहे है।
साथ ही इस पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव की सरकार आने का दावा भी किया जा रहा है। और कहा जा रहा है कि- तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। दरअसल, ऋषि नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पटना में पोस्टर लगवाए हैं। जानकारी के मुताबिक पोस्टर पर लिखा गया है कि- 17 महीने वाली तेजतर्रार तेजस्वी सरकार आ रही है, वहीं पोस्टर में तेजस्वी को तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है। नीचे एक जगह लिखा है कि- तेजस्वी विकास-2025 में फुल स्पीड से होगा।
ये भी पढ़िए- परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, अब 15 साल पुरानी गाड़ियां चलाने पर लगेगा जुर्माना
राजनतिक जानकारों का मानना है कि इस पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश सरकार हमला किया गया है। इसी के साथ RJD लगातार कई बड़े दावे भी कर रही है। बता दें कि आरजेडी बार-बार कहती है कि- बिहार में महागठबंधन की सरकार में जब 17 महीने तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया था। साथ ही जातीय गणना करवाई गई, आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया गया। हर क्षेत्र में विकास हो रहा था। माना जा रहा है कि पोस्टर के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि- उन 17 महीने में जिस तरह से तेजस्वी यादव ने काम किया आगे भी वैसा ही करेंगे। इस बार इस तेजस्वी यादव की सरकार रहेगी और वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे।
वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष यादव ने जब से 1990 के बाद लालू-राबड़ी शासन काल में बिहार के सीएम हाउस में किडनैपिंग की डील की बात कही है, तब से एक और भूचाल बिहार में आ गया है। बताया जा रहा है कि निशाना लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री का कार्यकाल था और उस दौर में अपराध और अपराधियों की मिलीभगत सत्ता के गलियारों से होने की बात उन्होंने खुले तौर पर कही थी। जिसको लेकर लगातार एनडीए के घटक दलों ने राजद पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। जो कि जंगल राज की याद फिर से दिलाई जाने लगी है। लेकिन, बताया जा रहा है कि आरजेडी अपनी खास रणनीति पर चल रही है और इसको लेकर दिल्ली में मंथन का दौर शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से दहले नेपाल, तिब्बत और भारत के लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। इस बार NDA ने विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया है। अब कौन बिहार की सत्ता हासिल करता है ये तो वक्त ही बताएगा।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (679)
- अपराध (68)
- मनोरंजन (226)
- शहर और राज्य (255)
- दुनिया (258)
- खेल (209)
- धर्म - कर्म (327)
- व्यवसाय (106)
- राजनीति (375)
- हेल्थ (108)
- महिला जगत (33)
- राजस्थान (208)
- हरियाणा (42)
- मध्य प्रदेश (26)
- उत्तर प्रदेश (130)
- दिल्ली (155)
- महाराष्ट्र (83)
- बिहार (40)
- टेक्नोलॉजी (130)
- न्यूज़ (63)
- मौसम (54)
- शिक्षा (61)
- नुस्खे (31)
- राशिफल (172)
- वीडियो (522)
- पंजाब (12)
- ट्रैवल (5)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..