Dark Mode
  • day 00 month 0000
Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग संपन्न, जानें कब होगा दूसरे चरण का मतदान

Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग संपन्न, जानें कब होगा दूसरे चरण का मतदान

Assembly Election :  झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। बता दें कि 2019 के चुनावों (elections) की तुलना में इस बार कई क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान हुआ, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई। इस चरण में राज्य के 15 जिलों (districts) की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया गया है।


पहले चरण की वोटिंग
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक इस चरण में 66.51% मतदान हुआ है। 2019 में इन 43 सीटों पर मतदान प्रतिशत 63.75% था । जिससे साफ नजर आ रहा है कि इस बार पहले चरण (Phase) में मतदान में 1% से ज्यादा की वृद्धि हुई है । हालांकि चुनाव आयोग (Election Commission) के द्वारा अंतिम आंकड़े जारी किए जाने के बाद मतदान प्रतिशत में और वृद्धि हो सकती है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। वहीं अधिकारियों के अनुसार इस चरण में मतदान का प्रतिशत (voting percentage) 66.18% रहा, जिसमें कुल 1.37 करोड़ मतदाताओं में से अधिकतर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और लोहरदगा जिले में सबसे अधिक मतदान (highest voter) दर्ज किया गया। वहीं, 2019 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी गई, जो 63.9% था।

 

चुनाव आयोग के अनुसार वोटिंग के आंकड़े
चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण (Phase) में मतदान प्रतिशत (percentage) 2019 के चुनावों में 63.9% के मुकाबले अधिक रहा। इस चरण में लोहरदगा जिले ने 73.21% मतदान के साथ सबसे अधिक भागीदारी दर्ज की, जबकि हजारीबाग जिले में 62.78% मतदाताओं ने अपने वोट डाले।


किस क्षेत्र में ज्यादा मतदान
इस बार झारखंड के कोल्हान, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह खासा देखने को मिला है। खासकर बहरागोड़ा, खरसावां और घाटशिला जैसे इलाकों में। हालांकि रांची और जमशेदपुर जैसे शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा । झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि- मतदान के समय के समाप्त होने के बाद जो प्रारंभिक आंकड़े प्राप्त हुए उनके मुताबिक करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से रात करीब 11 बजे जारी किए गए अंतिम आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में कुल 66.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।


कब होगा दूसरे चरण की वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। आज पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके है। जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो चुके हैं। इन 31 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक बड़ी परीक्षा माना जा रहा है। क्योंकि यह चुनाव दोनों पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण राजनीतिक चुनौती पेश कर रहे हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?