Dark Mode
  • day 00 month 0000
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, पुलिस पर हमला और आगजनी

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, पुलिस पर हमला और आगजनी

 

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन ने लिया हिंसक रूप

 

मुर्शिदाबाद हिंसा: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जमकर वक्फ कानून विरोध प्रदर्शन हो रहा था। लेकिन शुक्रवार रात को मुर्शिदाबाद में देखते ही देखते उस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया और जगह-जगह आगजनी शुरू कर पुलिस पर हमला बोल दिया। उपद्रवियों ने पथराव किया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, उपद्रवियों ने पुलिस के साथ भी भिड़ गए। इसके बाद सूती इलाके से लगभग 70 और समसेरगंज से 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वेस्ट बंगाल हिंसा के बाद से ही पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया, बीजेपी ने ममता सरकार (TMC) पर गंभीर आरोप लगा दिए।

 

मुर्शिदाबाद में तनाव बरकरार, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

 

मुर्शिदाबाद में अभी पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है, और एक फ्लैग मार्च भी निकाला गया है। लेकिन मुर्शिदाबाद में तनाव अभी भी बना हुआ है, हिंसा के बाद से ही स्थिति संवेदनशील है। बंगाल के मुर्शिदाबाद में कुछ दिन पहले भी बवाल हुआ था, तब भी इस कानून उल्लंघन करने पर हिंसा की गई थी। पुलिस ने आज बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में अशांति फैलाने वाले 110 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, पुलिस पर हमला और आगजनी

जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन ने लिया हिंसक मोड़

 

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक प्रदर्शन की तैयारी की गई थी। इसी कड़ी में शमशेरगंज में डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के एक हिस्से को बंद कर दिया था। मुर्शिदाबाद में जब तक सिर्फ सड़क पर रोकने की कोशिश की गई, तब तक हिंसा नहीं हुई थी। लेकिन फिर एक पुलिस वैन पर उपद्रवियों ने हमला बोलकर पथराव शुरू कर दिया। पथराव किस कारण से हुआ, स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि उस एक घटना के बाद ही प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया।

 

 ये भी पढ़े- नागपुर के महल के बाद हंसपुरी में भी बवाल

 

पुलिस पर पथराव और हमले के बाद सुरक्षाबलों का एक्शन

 

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, पुलिस पर हमला और आगजनी

जब पुलिस वैन पर उपद्रवियों द्वारा हमला हुआ तो सुरक्षाबलों को उपद्रवियों पर भी कार्रवाई करनी पड़ी। बता दें कि इस हिंसा में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस के मुताबिक उपद्रवी अपने साथ बम जैसा कोई पदार्थ भी लेकर आए थे। उसी कारण से भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस के इस एक्शन से गुस्साई भीड़ भड़क गई और उसके बाद से हिंसा फैलती चली गई।

 

हिंसा पर राज्यपाल सख्त, उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई

 

बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान आया, उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की है, उनकी तरफ से सख्त से सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी गई है। हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि मुझे बंगाल के कुछ हिस्सों में कुछ लोगों द्वारा कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की परेशान करने वाली खबरें मिल रही हैं। लोकतंत्र में विरोध का स्वागत है, लेकिन हिंसा का नहीं। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि विरोध के नाम पर सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ा नहीं जा सकता और लोगों के जीवन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की प्रतिक्रिया

 

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, पुलिस पर हमला और आगजनी

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून पर विवाद में भड़की हिंसा के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष के नेता और बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। वेस्ट बंगाल हिंसा पर उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि राज्य में अनुच्छेद 355 लागू किया जाए और सेना को तैनात किया जाए ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

मुर्शिदाबाद हिंसा पर स्थिति को कंट्रोल करने के लिए बीएसएफ की मदद ली गई। 12 घंटे बीतने के बाद शुक्रवार रात स्थिति सामान्य हुई। रेल और सड़क पर ट्रैफिक चालू किया गया। हालांकि शनिवार को भी इंटरनेट बंद रखा गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है।

 

अब यह देखना यह कि ममता सरकार इस स्थिति से कैसे निपटती है और राज्य में शांति बहाल करने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?