Dark Mode
  • day 00 month 0000
F-35 या Su-57 में कौन बनेगा इंडियन एयर फोर्स का हिस्सा?

F-35 या Su-57 में कौन बनेगा इंडियन एयर फोर्स का हिस्सा?

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने देश की सुरक्षा को और मज़बूत करने के लिए कम से कम 3 स्क्वाड्रन यानी 60 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट खरीदने की सिफारिश की है। यह फैसला खासतौर पर चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। IAF के पास इस वक्त कोई भी स्टेल्थ फाइटर नहीं है, जबकि चीन के पास पहले से J-20 जैसे स्टेल्थ जेट्स मौजूद हैं। ऐसे में वायुसेना चाहती है कि 2035 तक स्वदेशी AMCA प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले उसे ये आधुनिक जेट्स मिल जाएं।

 

अब बड़ा सवाल है कि भारत किस देश से ये लड़ाकू विमान खरीदेगा? अमेरिका ने F-35 Lightning II की पेशकश की है, जो दुनिया का सबसे एडवांस्ड स्टेल्थ फाइटर माना जाता है। वहीं रूस ने Su-57 Felon विमान ऑफर किया है, जो सुपरसोनिक स्पीड और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है। यानी भारत फाइटर जेट सौदे को लेकर दो बड़ी सैन्य ताकतों के बीच चुनाव करने की कगार पर है।

 

रक्षा मंत्रालय अभी इन दोनों प्रस्तावों की गंभीरता से जांच कर रहा है और उम्मीद है कि 2026 तक अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। इस डील से पहले भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग और भारत-रूस सैन्य संबंधों की रणनीति भी बड़ी भूमिका निभाएगी। जानकारों की मानें तो IAF इन जेट्स को अंतरिम सुरक्षा समाधान मान रही है, जब तक कि भारत का 5.5वीं पीढ़ी का स्वदेशी AMCA फाइटर जेट सेवा में नहीं आ जाता।

 

फिलहाल भारतीय वायुसेना के पास Sukhoi Su-30MKI, Rafale, और Tejas Mk1A जैसे चौथी और साढ़े चार पीढ़ी के जेट्स हैं, लेकिन अब वक्त स्टेल्थ कैपेबिलिटी को बढ़ाने का है। अमेरिका का F-35 और रूस का Su-57, दोनों ही विकल्प बेहद शक्तिशाली हैं—लेकिन सवाल यही है कि कौन बनेगा Indian Air Force के बेड़े का हिस्सा?

 

इस डील से न सिर्फ भारत की वायु शक्ति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ये फैसला एशिया में शक्ति संतुलन के लिए भी बेहद अहम साबित हो सकता है। अब पूरी नजर रक्षा मंत्रालय के फैसले पर टिकी है कि IAF की अगली उड़ान F-35 के साथ होगी या Su-57 के साथ?

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?