Dark Mode
  • day 00 month 0000
तमिलनाडु में AIADMK और बीजेपी के गठबंधन से बनने जा रही है सरकार

तमिलनाडु में AIADMK और बीजेपी के गठबंधन से बनने जा रही है सरकार

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा चुनाव के बाद “गठबंधन सरकार” बनेगी

 

 AIADMK, BJP Alliance: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले 11 अप्रैल, 2025 को AIADMK और बीजेपी (BJP) के बीच गठबंधन (Alliance) हो गया। इसका ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया और कहा कि चुनाव के बाद “गठबंधन सरकार” बनेगी। कल अमित शाह और पलानीस्वामी की बैठक हुई, इस दौरान विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का रास्ता साफ हो गया है।

 

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन की रणनीति की पुष्टि की। अमित शाह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी और AIADMK के पार्टी नेताओं ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि आने वाला तमिलनाडु चुनाव एआईएडीएमके (AIADMK), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 2026 राज्य स्तर पर चुनाव AIADMK महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, और राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

 

ये भी पढ़े- Delhi : दिल्ली-NCR में फिर लागू हुआ GRAP-4,सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर लगी रोक

 

 

विधानसभा चुनाव EPS के नेतृत्व में लड़ने और जीतने का दावा

 

तमिलनाडु में AIADMK और बीजेपी के गठबंधन से बनने जा रही है सरकार

अमित शाह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में हम साथ में मिलकर लड़ेंगे। एनडीए (NDA) भारी बहुमत हासिल करेगी। तमिलनाडु में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) ईपीएस के नेतृत्व में लड़ेंगे और जीतेंगे भी। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले चुनाव के दिनों में मुख्य मुद्दे जैसे कानून-व्यवस्था के मुद्दे, सत्तारूढ़ द्रमुक का भ्रष्टाचार, तथा दलितों और महिलाओं पर हमले होंगे। डीएमके सरकार ने 39,000 करोड़ का घोटाला किया है, इसमें शराब घोटाला, मनरेगा घोटाला शामिल हैं।

 

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार तमिल संस्कृति और तमिल भाषा का सम्मान और गर्व करती है। पीएम मोदी ने काशी तमिल संगम और सौराष्ट्र तमिल संगम शुरू किया।

 

केंद्र और तमिलनाडु सरकार साथ मिलकर

 

तमिलनाडु में AIADMK और बीजेपी के गठबंधन से बनने जा रही है सरकार

राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और तमिलनाडु में श्री पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाएंगे। अमित शाह ने गत 1998 के आम चुनावों में एआईएडीएमके (AIADMK) और भाजपा के बीच गठबंधन को याद करते हुए कहा, "जयललिता जी और मोदी जी ने दोनों ने राष्ट्रीय राजनीति में एक साथ मिलकर काम किया है।"

 

एमजीआर और जयललिता के सपने को पूरा करने का वादा

 

तमिलनाडु में AIADMK और बीजेपी के गठबंधन से बनने जा रही है सरकार

प्रधानमंत्री ने एक्स पर गठबंधन के बारे में पोस्ट किया 'तमिलनाडु की प्रगति के लिए एकजुट होकर एक साथ मजबूत होना, बेहद खुशी है कि AIADMK एनडीए परिवार एक साथ हो गई है। अपने अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर, हम तमिलनाडु को विकसित की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे। हम एक ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता जी के सपने को पूरा करे। तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति की विशिष्टता को बनाए रखने के लिए, यह जरूरी है कि भ्रष्ट और विभाजनकारी डीएमके (DMK) को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए।'

 

इस गठबंधन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि 2026 में तमिलनाडु की सियासत एक बार फिर नया मोड़ ले सकती है, जहाँ AIADMK और भाजपा की साझा ताकत DMK के खिलाफ एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?