
Delhi : दिल्ली-NCR में फिर लागू हुआ GRAP-4,सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर लगी रोक
-
Renuka
- December 17, 2024
GRAP-4 : सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, 16 दिसंबर की रात दिल्ली-NCR में GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत स्टेज 4 की सबसे कड़ी पाबंदियां लागू कर दीं है।
GRAP स्टेज 4 के तहत दिल्ली में सभी निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा, प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों को जो गैर-जरूरी सामान ले कर आते हैं, दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। कक्षा X और XII के अलावा, बाकी सभी स्कूलों को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं का मिश्रण) में कार्य करने का आदेश दिया गया है।
GRAP स्टेज 4 क्यों हुआ लागू
रिपोर्ट के मुताबिक, 16 दिसंबर को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शाम 4 बजे 379 था, और रात 10 बजे यह 400 के स्तर को पार कर गया। मौसम की स्थिति में अत्यधिक धीमी हवाएँ और एक इन्वर्शन लेयर का निर्माण हुआ, जिसने वर्टिकल मिक्सिंग हाइट को प्रभावित किया, यानी वह ऊंचाई जहां प्रदूषक फैल सकते हैं। इन परिस्थितियों के चलते, CAQM ने दोपहर में स्टेज 3 लागू करने के कुछ ही घंटों बाद स्टेज 4 के तहत कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया।
सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर लगी रोक
एनसीआर में अब सभी प्रकार के विध्वंस और निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि इन गतिविधियों से उड़ने वाली धूल प्रदूषण के स्तर को और बढ़ा देती है। हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है, जैसे अस्पताल, रेल, मेट्रो, एयरपोर्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी योजनाएँ। फ्लाईओवर, सड़क निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग, ओवर ब्रिज जैसी परियोजनाओं पर भी कार्य रोक दिया गया है। इसके अलावा, निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों, स्टोन क्रशर मशीनों, खनन और इससे संबंधित सभी गतिविधियों पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
कई शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
यह ध्यान देने योग्य है कि 14 नवंबर को ग्रेप-3 के तहत प्रतिबंध लागू किए गए थे, लेकिन प्रदूषण के स्तर में कमी आने पर 5 दिसंबर को इन्हें हटा लिया गया। हालांकि, सोमवार को देश के आठ शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही, जिनमें से छह शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में थे। दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित शहर के रूप में उभरी, और रात 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में 401 तक पहुँच गया।
हवा की कैसी गुणवत्ता
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता अब गंभीर श्रेणी में पहुँच चुकी है, और कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को राष्ट्रीय राजधानी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आज रात से GRAP 4 के तहत कड़े प्रतिबंध लागू करने पड़े। इससे पहले, सोमवार दोपहर को GRAP 3 के तहत प्रतिबंधों की शुरुआत की गई थी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..