Dark Mode
  • day 00 month 0000
US Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने भी दी जीत की बधाई

US Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने भी दी जीत की बधाई

US Election 2024 : शुरुआती तमाम रुझानों और दावों को पीछे छोड़ते हुए डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत हासिल कर चुके हैं। वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। वहीं ट्रंप दूसरी बार बतौर राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में नजर आएंगे। वहीं उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप फिर से अमेरिका की फर्स्ट लेडी बन गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने करीब 4 साल बाद फिर से हुए अमेरिकी चुनावों में जीत दर्ज कर ली है।

 

ट्रंप को दुनियाभर से मिलने लगी जीत की बधाई

वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी अमेरिका में सत्ता से बाहर हो गई है। पार्टी की उम्मीदवार और अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए। वहीं इसके साथ ही ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के लिए दुनियाभर से बधाइयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट साझा कर ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को अपना मित्र बताते हुए लिखा कि जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

इससे पहले अल सिल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने उन्हें जीत की बधाई दी। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी एल्बनीज ने भी ट्रंप को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?