Dark Mode
  • day 00 month 0000
तुर्किए का घातक बम तैयार, इजरायल-अमेरिका में मची हलचल

तुर्किए का घातक बम तैयार, इजरायल-अमेरिका में मची हलचल

तुर्किए ने किया सबसे घातक बम का परीक्षण

तुर्की ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने दुनियाभर की नजरें अपनी ओर खींच ली हैं, और इजरायल अमेरिका में हलचलमें हलचल पैदा कर दी है। तुर्किए ने नया घातक बम तैयार किया है, जिसका नाम GAZAP है। इसे अंग्रेजी में Wrath बम कहा जा रहा है। यह बम थर्मोबैरिक वारहेड से लैस है और इसे F-16 फाइटर जेट से गिराया जा सकता है। साथ ही NEB-2 घोस्ट नाम का दूसरा बम भी तैयार किया गया है, जो मजबूत बंकरों को भी पल भर में तबाह कर सकता है। तुर्किए का घातक बम अब चर्चा का विषय बन गया है। इस परीक्षण के बाद इजरायल अमेरिका में हलचल तेज हो गई है। रक्षा एक्सपर्ट्स का मानना है कि तुर्की ने नया घातक बम तैयार किया है, जो किसी भी दुश्मन देश की नींद उड़ा सकता है।

 

इजरायल अमेरिका तनाव, तुर्की ने दिखाया दम

GAZAP और NEB-2 घोस्ट बम का वजन करीब 970 किलो है और यह पारंपरिक बमों की तुलना में कहीं ज्यादा तबाही मचा सकते हैं। खास बात यह है कि NEB-2 घोस्ट 7 मीटर तक की गहराई में जाकर विस्फोट कर सकता है, जो अमेरिका की मिसाइलों से तीन गुना अधिक क्षमता है। तुर्किए का घातक बम अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु हथियारों में गिना जा रहा है। इससे इजरायल अमेरिका तनाव और भी गहरा हो गया है। दरअसल, हाल ही में इजरायल ने तुर्की के कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें अमेरिका ने उसका साथ दिया। इसके जवाब में तुर्की ने यह बम परीक्षण कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इससे साफ है कि इजरायल और अमेरिका में तुर्की के बम को लेकर हलचल बढ़ गई है।

 

रक्षा क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा तुर्की

तुर्किए ने पिछले कुछ वर्षों में सैन्य तकनीक के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। उसने मिसाइल, एयरक्राफ्ट, और नौसेना जहाजों के निर्माण में खासा विकास किया है। अब तुर्किए का घातक बम उसकी इसी नीति का हिस्सा है। इस कदम से तुर्की और अमेरिका के बीच तनाव के कारण हालात और बिगड़ सकते हैं। साथ ही इजरायल अमेरिका में हलचल और चिंता का माहौल है। तुर्की ने नया घातक बम तैयार किया है, जिससे उसकी रक्षा क्षमता कई गुना बढ़ गई है। यह बम किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। इजरायल अमेरिका तनाव के बीच तुर्की बम तैयार कर बड़ा संदेश देना चाहता है कि वह अब किसी भी चुनौती के लिए तैयार है। तुर्किए का घातक बम अब केवल एक हथियार नहीं, बल्कि उसकी बढ़ती वैश्विक सैन्य ताकत का प्रतीक बन गया है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

 

 

Q1.तुर्की ने कौन-सा घातक बम विकसित किया है?
Ans. तुर्की ने GAZAP और NEB-2 Ghost नामक दो शक्तिशाली बम विकसित किए हैं।

 

Q2.इन बमों की खासियत क्या है?
Ans.GAZAP थर्मोबैरिक वारहेड से लैस है और NEB-2 Ghost 7 मीटर गहराई तक विस्फोट करने में सक्षम है।

 

Q3.तुर्की के इस कदम से किस देश में हलचल मची है?
Ans.इजरायल और अमेरिका में तुर्की के बम परीक्षण को लेकर हलचल मची है।

 

Q4.तुर्की ने ये परीक्षण क्यों किया?
Ans.इजरायल द्वारा सैन्य ठिकानों पर हमले के जवाब में तुर्की ने ताकत दिखाने के लिए बम परीक्षण किया।

 

Q5.क्या तुर्की की रक्षा क्षमता बढ़ी है?
Ans.हां, इन बमों के जरिए तुर्की की रक्षा क्षमता कई गुना बढ़ गई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?