Dark Mode
  • day 00 month 0000
TRF ने जारी की पहलगाम हमले की तस्वीरें, UNSC रिपोर्ट में पाक की साजिश बेनकाब

TRF ने जारी की पहलगाम हमले की तस्वीरें, UNSC रिपोर्ट में पाक की साजिश बेनकाब

22 अप्रैल पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की प्रतिबंध निगरानी टीम ने एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। यूएन ने कहा है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम आतंकी हमले की दो बार जिम्मेदारी ली और घटनास्थल से जुड़ी की एक तस्वीर भी शेयर की। UNSC रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पहलगाम आतंकी हमला 2025 को पाकिस्तान-स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के समर्थन के बिना भयावक अंजाम तक नहीं पहुंचा जा सकता था।

 

इस्लामिक स्टेट, अल-कायदा और उनसे जुड़े संगठनों पर एनालिटिकल सपोर्ट एंड सेंक्शन मॉनिटरिंग टीम की मंगलवार को UNSC रिपोर्ट पाकिस्तान साजिश में 36वीं रिपोर्ट में 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया गया है। पहलगाम आतंकी हमला 2025 में 26 बेगुनाह लोगों की धर्म पूछकर हत्या कर दी गई थी।

 

UNSC रिपोर्ट में खुलसा किया गया है, पहलगाम आतंकी हमला 2025 में पांच आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर हमला किया। TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी उसी दिन ली और साथ ही घटनास्थल की एक तस्वीर भी प्रकाशित की थी। यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति को सौंपी गयी है। इसमें कहा गया है कि इसके बाद टीआरएफ की ओर से कोई और बयान नहीं आया तथा न ही किसी अन्य समूह ने जिम्मेदारी ली।


भारत के दावे को सही साबित करते हुए यूएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पहलगाम आतंकी हमला 2025 पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन के बिना संभव नहीं था और TRF आतंकवादी संगठन तथा लश्कर-ए-तैयबा के बीच संबंध हैं। यह यूएन के एक सदस्य देश के हवाले से कहा गया है।

 

UNSC रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि एक अन्य सदस्य देश ने कहा कि हमला TRF आतंकवादी संगठन ने किया था जो लश्कर का ही दूसरा नाम है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि क्षेत्रीय संबंध अब भी नाजुक हैं और ‘‘यह आशंका है कि आतंकवादी संगठन इन क्षेत्रीय तनावों का फायदा उठा सकते हैं।


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 25 अप्रैल को एक बयान जारी कर कहा था कि TRF आतंकवादी संगठन जैसे ऐसे घृणित आतंकवादी कृत्य के जिम्मेदार अपराधियों, षडयंत्रकर्ताओं, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है। पहले जुलाई में ही अमेरिका ने TRF आतंकवादी संगठन को विदेश आतंकी संगठन घोषित कर वैश्विक आतंकवाद की सूचि में शामिल किया था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. TRF ने पहलगाम हमले की कौन-कौन सी तस्वीरें जारी की हैं?
Ans. TRF आतंकवादी संगठन ने पहलगाम में घटनास्थल से जुड़ी की एक तस्वीर भी शेयर की।


Q2. पाकिस्तान ने पहलगाम हमले में किस तरह की साजिश रची थी?
Ans. TRF आतंकवादी संगठन ने पहलगाम आतंकी हमला 2025 में 26 बेगुनाह लोगों की धर्म पूछकर हत्या कर दी गई थी।

 

Q3. UNSC रिपोर्ट में पाकिस्तान की साजिश कैसे बेनकाब हुई?
Ans. एनालिटिकल सपोर्ट एंड सेंक्शन मॉनिटरिंग टीम की मंगलवार को UNSC रिपोर्ट पाकिस्तान साजिश में 36वीं रिपोर्ट में 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया गया है।

 

Q4 .भारत ने पहलगाम हमले के बाद क्या कार्रवाई की?
Ans. भारत ने पहलगाम हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान आतंकी के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

 

Q5 .TRF कौन सा आतंकवादी संगठन है?
Ans. द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) पाकिस्तानी स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुखौटा संगठन है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?