Dark Mode
  • day 00 month 0000
Suresh Raina Birthday:  भारत का धाकड़ बल्लेबाज जिसे हुआ कोच की बेटी से प्यार

Suresh Raina Birthday: भारत का धाकड़ बल्लेबाज जिसे हुआ कोच की बेटी से प्यार

भारत के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना का आज 38वां जन्मदिन है, जिनका जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुआ था। उत्तर प्रदेश से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े मंच पर पहुंचे रैना ने अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किए हैं। उनके पिता त्रिलोक चंद रैना एक सैन्य अधिकारी थे और मां परवेश रैना घर की देखभाल करती थीं। सीमित संसाधनों के बावजूद रैना ने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को बनाए रखा और एक ऐसे दिग्गज बन गए जिनका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।

 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2005 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की वजह से वे जल्द ही प्रशंसकों के पसंदीदा बन गए। खास बात यह रही कि उन्होंने 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

 

कोच की बेटी से हुआ प्यार

सुरेश रैना की निजी जिंदगी पर नजर डालें तो उनकी पत्नी का नाम प्रियंका चौधरी है, जो एक बिजनेसवुमन और माटे चाइल्ड केयर ब्रांड की को-फाउंडर हैं। शादी से पहले वे नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में काम करती थीं। प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी सुरेश रैना के पहले कोच थे। रैना और प्रियंका की पहली मुलाकात मुरादनगर में हुई थी। 2008 में एयरपोर्ट पर 5 मिनट की मुलाकात के बाद उनकी लव स्टोरी ने रफ्तार पकड़ी और आज दोनों मशहूर कपल्स में से एक हैं।

 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2005 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की वजह से वे जल्द ही फैन्स के पसंदीदा बन गए। खास बात यह रही कि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

 

रैना का क्रिकेट का इतिहास 

वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। रैना ने आईपीएल और टी20 लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 4 बार चैंपियन बनाया। सुरेश रैना के खास रिकॉर्ड वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से 6000 और 8000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज। टी20 इंटरनेशनल और चैंपियंस लीग टी20 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी और आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने। सुरेश रैना का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कैसा रहा? रैना ने अपने जीवन में 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 226 मैचों में 5615 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं और अगर टी20 की बात करें तो उन्होंने 78 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.79 की स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाए हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?