
Sunita Williams : अब कल हो सकती है सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी, जानिए इस बार क्या आई परेशान, नासा ने दिया लेटेस्ट अपडेट
-
Neha
- March 13, 2025
Sunita Williams : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 9 महीने से अधिक समय से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) को धरती पर लाने का मिशन एक बार फिर से टल गया था। लेकिन अब इसे लेकर नासा से नई अपडेट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नासा अब अपने इस मिशन को कल 14 मार्च को सुबह 07 बजकर 03 मिनट से पहले लॉन्च नहीं किया जा सकेगा। नासा ने ये भी बताया कि तेज हवाओं और बारिश होने के पूर्वानुमान के चलते इसे बुधवार 12 मार्च को टाल दिया गया था। इस तरह इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर लौटने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल नासा (NASA) ने पहले ऐलान किया था कि 13 मार्च को सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी को धरती पर वापस लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Sunita Williams Mother’s Assurance Amid Spacecraft Delay
सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) साथी बुच विल्मोर के साथ पिछले 5 जून को गई थीं मिशन पर
बता दें सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर (Butch Wilmore) के साथ पिछले साल 5 जून को अंतरिक्ष में गई थीं। उनका ये मिशन सिर्फ 10 दिनों के लिए था। लेकिन इसके बाद बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान (Starliner Space Craft) में तकनीकी परेशानी आ जाने के कारण उनका मिशन बार-बार टलता रहा। इस तरह सुनीता विलियम्स और उनके साथी (Butch Wilmore) को अंतरिक्ष में ही अटके हुए करीब 10 महीने बीत चुके हैं।
.@NASA and @SpaceX now target the launch of the #Crew10 mission for no earlier than 7:03pm ET on Friday, March 14, to the International Space Station. https://t.co/B9vkvcVbZ9
— International Space Station (@Space_Station) March 13, 2025
ग्राउंड साइड पर हाइड्रोलिक सिस्टम में परेशानी के चलते टालना पड़ा मिशन
वहीं नासा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी की अंतरिक्ष से वापसी करवाने का मिशन शुरू होने में महज कुछ घंटे ही बचे थे, तभी तकनीकी समस्या के कारण मिशन (Starliner Space Craft)की लॉन्चिंग को एक बार फिर से टाल दिया गया। नासा के लॉन्चिंग प्रवक्ता डेरोल नेल ने बताया कि ग्राउंड साइड पर हाइड्रोलिक सिस्टम में समस्या थी। उन्होंने कहा कि रॉकेट और अंतरिक्ष यान (Space Craft) के साथ सब कुछ ठीक था। नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन को आगे बढ़ाने वाला फाल्कन 9 रॉकेट बुधवार को शाम 7:48 बजे (23:48 GMT) फ्लोरिडा (Florida) के कैनेडी स्पेस सेंटर (Canedy Spece Center) से लॉन्च किया जाना था। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि ISS पर डॉक किया गया क्रू-9 अंतरिक्ष यान क्रू-10 को ले जाने वाले अंतरिक्ष यान के आने के बाद ही पृथ्वी पर वापस आ सकता है।
.@NASA and @SpaceX scrubbed Wednesday’s #Crew10 launch attempt due to a hydraulic system issue with a ground support clamp arm for the Falcon 9 rocket. https://t.co/fbF3b0Cv3s
— International Space Station (@Space_Station) March 13, 2025
धरती पर लौटने के बाद छोटे बच्चे जैसा महसूस करेंगे दोनों अंतरिक्ष यात्री
शायद यह पहला मौका है जब कोई अंतरिक्ष यात्री लगातार इतने लंबे समय से अंतरिक्ष में ही मौजूद है। ऐसे में पूरी दुनिया की नजरें दोनों अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) की धरती पर सुरक्षित वापसी पर टिकी हुई हैं। वहीं लोग उनकी धरती पर सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं। लेकिन आपको यहां ये बताना जरूरी है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) के लिए धरती पर लौटने के बाद भी परेशानियां कम नहीं होंगी। जानकारों की मानें तो अंतरिक्ष में इतना लंबा समय बिताने के बाद जब ये दोनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटेंगे, तो इनकी हालत उस छोटे बच्चे की तरह होगी जो चलना नहीं जानता।

छोटे-छोटे कामों को करने में भी होगी परेशानी
दरअसल सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर इतने लंबे समय तक गुरुत्वाकर्षण से दूर रहे हैं, ऐसे में उन्हें धरती पर मौजूद गुरुत्वाकर्षण (Gravity force) के साथ तालमेल बैठाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विशेषज्ञों की मानें तो उन्हें चलने के साथ ही छोटी-छोटी चीजों को उठाने से लेकर खुद खाना खाने जैसे कामों को करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (774)
- अपराध (75)
- मनोरंजन (242)
- शहर और राज्य (300)
- दुनिया (332)
- खेल (228)
- धर्म - कर्म (378)
- व्यवसाय (130)
- राजनीति (443)
- हेल्थ (140)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (243)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (31)
- उत्तर प्रदेश (142)
- दिल्ली (171)
- महाराष्ट्र (93)
- बिहार (52)
- टेक्नोलॉजी (139)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (64)
- शिक्षा (84)
- नुस्खे (52)
- राशिफल (203)
- वीडियो (650)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..