
'किलर' कफ सिरप पर सख्त एक्शन: महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में बैन,यूपी में जांच के आदेश
-
Anjali
- October 6, 2025
मध्य प्रदेश और राजस्थान में Coldrif Syrup के SR-13 बैच से बच्चों की मौतों के बाद महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने कफ सिरप की बिक्री, वितरण और उपयोग पर तुरंत रोक लगा दी है। यह कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा के लिए की गई है। महाराष्ट्र सरकार ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के पास यह जानलेवा कफ सिरप है, उन्हें इसकी जानकारी औषधि नियंत्रण अधिकारियों को तुरंत देनी होगी।
उत्तर प्रदेश में ColDrif Syrup की जांच आदेशित
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ड्रग्स विभाग ने राज्यभर के मेडिकल स्टोर्स और फार्मा कंपनियों में मौजूद कफ सिरप के नमूने लेने और जांच के आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खतरे वाले सिरप को तुरंत जब्त किया जाए। यह कदम राज्य सरकार की कार्रवाई के तहत लिया गया है ताकि मासूमों की मौत जैसी घटनाओं को रोका जा सके।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में मौतों का दर्द
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में अब तक Coldrif Syrup के सेवन से करीब 16 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि राजस्थान में 3 बच्चों की जान गई है। बच्चों की मौतों के बाद राज्य सरकारें कड़े कदम उठा रही हैं। जानलेवा कफ सिरप ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है।
उत्तराखंड और अन्य राज्यों में सावधानी
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी तरह की खांसी या सर्दी की दवा नहीं दी जाए। विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह के बिना कफ सिरप का इस्तेमाल न करें। केरल और तेलंगाना सरकार ने भी SR-13 बैच के Coldrif Syrup की बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी है।
CDSCO ने शुरू की व्यापक जांच
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और तमिलनाडु में Coldrif Syrup सहित 19 नमूनों की जांच शुरू की है। इस जांच का उद्देश्य राज्य सरकार की कार्रवाई के तहत दवाओं में किसी भी तरह की मिलावट और खतरनाक तत्वों को पकड़ना है।
क्यों है कफ सिरप जानलेवा
जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में Coldrif Syrup में डायथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) नामक हानिकारक रसायन पाया गया है, जो बच्चों के लिए घातक हो सकता है। यह रसायन मुख्य रूप से तमिलनाडु की Sresan Pharmaceutical द्वारा निर्मित SR-13 बैच में मिला।
मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों के लिए निर्देश
महाराष्ट्र और यूपी के अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों को आदेश दिया है कि Coldrif Syrup के सभी बैच के नमूने इकट्ठा करें और लखनऊ प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजें। एक ही बैच के नमूने दोबारा ना लिए जाएं। Propylene Glycol के नमूनों की भी जांच की जाएगी।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में Coldrif Syrup से हुई मासूमों की मौत के बाद महाराष्ट्र ने इसे बैन कर दिया है। यूपी में जांच के आदेश दिए गए हैं। केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी कफ सिरप की बिक्री और उपयोग पर रोक है। FDA और CDSCO की कार्रवाई से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी जानलेवा कफ सिरप बाजार में न बिके।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2265)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (235)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..