Dark Mode
  • day 00 month 0000
लेह हिंसा के बाद सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किया गया गिरफ्तार

लेह हिंसा के बाद सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किया गया गिरफ्तार

लेह हिंसा (Leh violence) के बाद लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) को आज गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे प्रदर्शन और लेह हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद यह कार्रवाई हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक, सोनम वांगचुक 2:30 बजे निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे इससे पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत लेह में प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। डीजीपी एसडी सिंह जामवाल के नेतृत्व में लद्दाख पुलिस की टीम ने सोनम वांगचुक के खिलाफ गिरफ्तार किया। सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद लेह में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई। साथ ही ब्रॉडबैंड की स्पीड कम कर दी गई है।


इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 25 सितंबर को सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक द्वारा स्थापित स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया था। बता दें कि लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा उपायों की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कार्यकर्ता ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई थी।


बता दें कि 24 सितंबर को लेह में हिंसक झड़प में 4 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 90 लोग घायल हुए थे। हिंसक झड़प के बाद लेह में कर्फ्यू लगा दिया गया. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने कर्फ़्यू का सख्ती से पालन कराया। अब तक 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद हालात नियंत्रण में है। सोनम वांगचुक ने लद्दाख में हाल ही में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें जिम्मेदार ठहराए जाने को 'बलि का बकरा' बनाने की रणनीति बताया था।


सोनम वांगचुक ने अरेस्ट से पहले कहा था कि मैं देख रहा हूं कि वे मुझ पर जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने और मुझे दो साल के लिए जेल में डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन सोनम वांगचुक को आजाद छोड़ने से कहीं ज्यादा समस्याएं उन्हें सोनम वांगचुक को जेल में रखने से हो सकती हैं। इस वजह से लेह में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?