
वेंटिलेटर पर लड़ रही थी ज़िंदगी की जंग, ICU में हुआ यौन शोषण!
-
Priyanka
- April 16, 2025
मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती एयर होस्टेस से यौन शोषण का आरोप, अस्पताल ने दी जांच में सहयोग की बात
गुरुग्राम: मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती एक 46 वर्षीय एयर होस्टेस द्वारा यौन शोषण (Sexual Assault) का गंभीर आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ICU में इलाज के दौरान 6 अप्रैल को अस्पताल के स्टाफ द्वारा उसके साथ यौन शोषण किया गया। इस घटना की जानकारी उसने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 13 अप्रैल को अपने पति को दी, जिसके बाद सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।
मामले की जानकारी और पुलिस कार्रवाई
पीड़िता, जो एक निजी एयरलाइन में कार्यरत है, ट्रेनिंग के सिलसिले में गुरुग्राम आई थी और एक होटल में ठहरी हुई थी। तैराकी के दौरान डूबने की स्थिति बनने पर पहले उसे एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से 5 अप्रैल को मेदांता में शिफ्ट किया गया। पीड़िता का आरोप है कि ICU में वेंटिलेटर पर होने के दौरान, जब वह बोलने की स्थिति में नहीं थी, अस्पताल स्टाफ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उसके अनुसार, उस वक्त दो नर्सें भी पास में मौजूद थीं।
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और कुछ अस्पताल कर्मियों को हिरासत में भी लिया गया है। पीड़िता और उसके पति ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मीडिया से बात करने से इनकार किया है।
मेदांता अस्पताल का आधिकारिक बयान
मेदांता अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय दु्रानी द्वारा हस्ताक्षरित एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “हमें एक मरीज की शिकायत की जानकारी मिली है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। अभी तक कोई आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं और संबंधित समयावधि की सीसीटीवी फुटेज सहित सभी आवश्यक दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं।”
अस्पताल ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह जांच प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और सहयोग सुनिश्चित करेगा। यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा और ICU जैसे संवेदनशील स्थानों में मरीजों की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..