Sharad Pawar Big Statement : महाराष्ट्र चुनाव के बीच शरद पवार के बयान ने मचाई हलचल
- Neha Nirala
- November 5, 2024
Sharad Pawar Big Statement : महाराष्ट्र में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है। राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार जोर-शोर तरीके से जारी है। राज्य में भाजपा-शिवसेना-एनसीपी एपी वाला महायुति गठबंधन या फिर कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी एसपी वाला महाविकास अघाड़ी गठबंधन फिर से महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्ता पर काबिज होगा, इसे लेकर सभी के अपने-अपने आंकलन हैं। लेकिन इस बीच एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के एक बयान ने महाराष्ट्र के साथ ही देश के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ा दी है।
नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने की कही बात
दरअसल हाल ही में एक बयान में शरद पवार ने कहा कि मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं, सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं। एनसीपी एसपी प्रमुख (NCP SP Chief Sharad Pawar) के इस बयान के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि अब शरद पवार कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़ अजित पवार की एनसीपी में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी
बारामती में बोले शरद पवार- मुझे हर बार निर्वाचित किया, कहीं तो थमना ही चाहिए
जानकारी के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने बारामती दौरे (Sharad Pawar Baramati Visit) के दौरान कहा कि मैं सत्ता में नहीं हूं। मैं राज्यसभा में हूं। मेरे पास अभी भी डेढ़ साल का वक्त बाकी है। डेढ़ साल बाद मुझे सोचना होगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं। लोकसभा तो मैं नहीं लड़ूंगा। कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा। कितने चुनाव लड़े जाएं ? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं। आपने एक बार भी घर नहीं बैठाया मुझे। हर बार मुझे निर्वाचित कर रहे हैं, तो कहीं तो थमना ही चाहिए। मैंने इस सूत्र पर काम करना शुरू कर दिया है कि नई पीढ़ी को अब आगे आना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election : भाजपा का बड़ा दांव, विजया राहटकर को बनाया राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष
शरद पवार ने जमकर की अजित पवार की तारीफ
खास बात यह है कि अपने संबोधन के दौरान शरद पवार ने अपने भतीजे और राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Sharad Pawar on Ajit Pawar)के काम की भी जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगले 3 दशकों तक इस क्षेत्र के विकास के लिए नए नेतृत्व की जरूरत है। शरद पवार अपने भतीजे एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार युगेंद्र पवार (Yugendra Pawar) के लिए प्रचार कर रहे थे। युगेंद्र 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- महायुति सरकार ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, शरद पवार को दे डाली चुनौती
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..