Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra Assembly Election : कांग्रेस छोड़ अजित पवार की एनसीपी में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी, आते ही पार्टी ने दिया टिकट

Maharashtra Assembly Election : कांग्रेस छोड़ अजित पवार की एनसीपी में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी, आते ही पार्टी ने दिया टिकट

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। इस बीच दिवंगत कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ एनसीपी अजित पवार (NCP Ajit Pawar) पार्टी का दामन थाम लिया है। आज मुंबई स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार सहित पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। वहीं इसके कुछ समय बाद ही पार्टी ने उन्हें बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट (Bandra East Assembly Constituency) से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

 

Maharashtra Assembly Election : कांग्रेस छोड़ अजित पवार की एनसीपी में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी, आते ही पार्टी ने दिया टिकट

कांग्रेस ने शिवसेना को दी बांद्रा पूर्व सीट

बता दें जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) कांग्रेस पार्टी से इस सीट से टिकट की दावेदारी जता रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने यह सीट यूबीटी को दे दी। ऐसे में उन्होंने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़कर एनसीपी अजित पवार के गुट में शामिल हो गए। वहीं इसे लेकर जीशान सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) ने अपना टिकट घोषित किया, लेकिन अपनी सीटिंग सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस, महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता मेरे संपर्क में थे। कुछ कह रहे थे कि वे इसे निर्विरोध बनाएंगे, कुछ कह रहे थे कि आपको इंतजार करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने धोखा दिया। उन्होंने आगे कहा कि इस कठिन समय में मैं अजीत पवार, प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे और NCP पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद देता हूं।

जीशान बोले- पिता का अधूरा सपना पूरा करना है, रिकॉर्ड सीटों से दर्ज करेंगे जीत

जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मेरे पिता का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट जीतनी है, हमें लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हम बांद्रा पूर्व सीट पर रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करेंगे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?