Dark Mode
  • day 00 month 0000
Saif Ali Khan : जानिए कब तक रिकवर हो पाएंगे सैफ अली खान, पुलिस को इन 3 लोगों पर है शक

Saif Ali Khan : जानिए कब तक रिकवर हो पाएंगे सैफ अली खान, पुलिस को इन 3 लोगों पर है शक

Saif Ali Khan : बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked) पर जानलेवा हमला हुआ है। उन पर रात करीब 2 बजे किसी अनजान व्यक्ति ने हमला किया। ये हमला उनके बांद्रा (Saif Ali Khan at Bandra) वाले घर पर हुआ। बताया जा रहा है कि हमले में सैफ अली खान को 6 घाव आए हैं, जिनमें से 2 काफी ज्यादा गहरे हैं। वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि हमलावर के साथ सैफ की हाथापाई भी हुई। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम, सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilawati Hospital Mumbai) लेकर पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि सैफ की सर्जरी सक्सेसफुल रही और इस दौरान उनके शरीर से एक 3 इंच की नुकीली चीज निकाले जाने की भी बात कही जा रही है। अब कल उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन की एक हरकत ने ऐश्वर्या को किया परेशान, वीडियो वायरल

 

मुंबई पुलिस ने खंगाले घर के सीसीटीवी फुटेज, हमलावर का नहीं लगा सुराग

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai in Action) तुरंत एक्शन में आ गई और मामले की जांच के लिए 7 टीमें गठित कर दी गई हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि पुलिस 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दरअसल पुलिस ने इससे पहले घटना से 2 घंटे पहले तक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखे थे। लेकिन इनमें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घर में आता दिखाई नहीं दिया। ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है कि हमला करने वाला हमलावर घर में ही छिपा हुआ था या घर में मौजूद लोगों में से ही कोई हो सकता है।

 

पुलिस नौकरानी से भी कर रही पूछताछ

इसके अलावा पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली नौकरानी से भी बात की। जानकारी के मुताबिक हमलावर के सामने आते ही ये नौकरानी हमलावर को देखकर जोर से चीखी थी। ऐसे में हमलावर ने नौकरानी से भी हाथापाई की। इसी को देखते हुए पुलिस नौकरानी से भी पूछताछ कर रही है।

 

ये भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच चहल ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर की इमोशनल पोस्ट

सैफ अली खान का हाल जानने अस्पताल पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

वहीं इस बीच बॉलीवुड के कई एक्टर्स और सैफ अली खान के परिवार के लोग भी लीलावती अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जान रहे हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, सैफ के बच्चे सारा अली खान, इब्राहिम, पत्नी करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर सहित कई अन्य लोग भी सैफ से मिलने पहुंचे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?