Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  9 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 9 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

  • इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के इज़रायल में राजदूत जे.पी. सिंह से मुलाकात कर भारत-इज़रायल रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। बैठक में सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया, जो साझा मूल्यों और आपसी हितों पर आधारित है।

 

  • बेंगलुरु की ‘वोट अधिकार रैली’ में राहुल गांधी ने कहा कि भारत का संविधान सभी महान नेताओं की आवाज समेटे हर नागरिक को वोट का अधिकार देता है। उन्होंने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि इसमें एक करोड़ नए मतदाताओं ने हिस्सा लिया।

 

  • सिक्किम में आईटीबीपी ने गंगटोक में कैलाश मानसरोवर यात्रा के 10वें और अंतिम दल को ब्रीफ किया। टीम यात्रा शुरू करने से पहले सेराथांग और 17वें माइल पर चार दिन तक अनुकूलन के लिए रुकेगी। पूरा सफर 11 से 12 दिनों में पूरा किया जाएगा।

 

  • बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम जानकी मंदिर और मंदिर परिसर को अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस भव्य योजना के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसमें भव्य मंदिर और अन्य संबंधित ढांचों का निर्माण शामिल है।

 

  • बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस पर अचानक पेड़ गिर गया, जिससे बड़ा हादसा हुआ; इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

 

  • मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और मंत्री उद्धयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु की अपनी राज्य शिक्षा नीति का अनावरण किया, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विकल्प है। तमिलनाडु पहला राज्य बना जिसने अपनी अलग शिक्षा नीति लागू की।

 

  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार चौथे दिन भी जारी हैं। बचाए गए लोगों को माटली और चिनीसैलौर के हेलिपैड पर लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें उनके गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई है।

 

  • दिल्ली में विपक्षी नेता आतिशी ने कहा, "हमारी मांग है कि शिक्षा बिल को सेलेक्ट कमिटी को भेजा जाए। अभी तक इस बिल पर न तो माता-पिता, न शिक्षा विशेषज्ञों और न ही कानूनी जानकारों से कोई सलाह-मशविरा हुआ है। हम चाहते हैं कि इसे सेलेक्ट कमिटी को सौंपा जाए।

 

  • बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एशिया रग्बी अंडर 20 सेवन्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें नौ देशों की टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट आज से कल 10 अगस्त तक चलेगा। खेल प्रेमियों के लिए यह बड़ा आयोजन है।

 

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित 28,400 हितग्राहियों को ₹30 करोड़ राहत राशि वितरित की। मोहन यादव ने प्रभावित परिवारों से वर्चुअली संवाद कर कहा, "सरकार और प्रशासन आपके साथ हैं।

 

  • मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि पिछली भाजपा सरकार ने बिना शिक्षक और कर्मचारियों की भर्ती किए चुनाव से पहले 600 शिक्षा संस्थान खोले, जबकि उनकी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में बड़े नीतिगत बदलाव कर प्रदेश को 21वें स्थान से लेकर 3 से 5वें स्थान तक पहुंचाया।

 

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?