
पढ़िए आज 24 फरवरी 2025 की देश की प्रमुख 11 खबरें...
-
Neha
- February 24, 2025
पढ़िए आज 24 फरवरी 2025 की देश की प्रमुख 11 खबरें...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बागेश्वर धाम में बनने जा रहे 100 बेड वाले कैंसर हॉस्पिटल की आधार शिला रखी। इससे पहले बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं, और सरकार ने फैसला किया है कि कैंसर की दवाइयां सस्ती की जाएंगी।
- दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता होंगी। रविवार को हुई आप विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया। वहीं दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली सीएजी रिपोर्ट पर आतिशी ने कहा कि सीएम रहते हुए मैंने चुनाव से पहले सीएजी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा स्पीकर को भेजी थी। बीजेपी यह गलतफहमी फैला रही है कि सीएजी रिपोर्ट वो पेश कर रहे हैं।
- हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी बड़े अंतर से जीतने जा रही है। मैं फरीदाबाद के लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हरियाणा में कमल का फूल खिलाने के लिए बड़ा जनादेश देने का मन बना लिया है। वहीं आगे कहा कि दिल्ली की तरह, कांग्रेस यहां भी शून्य पर आउट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Tulsi Village: भारत में यूट्यूबर्स का गांव
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत में वोटर टर्नआउट के नाम पर 182 करोड़ रुपए देने के बयानों को दोहरा रहे हैं। इस बीच भारत में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से अभी 7 प्रोजेक्ट के लिए 840 करोड़ रुपए मिल रहे हैं, लेकिन इसमें वोटर टर्नआउट के नाम पर किसी प्रोजेक्ट में फंड नहीं मिल रहा है। विदेशी सहायता पर नजर रखने वाले वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की ताजा वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 में ये खुलासा हुआ है।
- अमेरिका में आयोजित कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने दुनिया भर के वामपंथियों पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण में उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी सहित दक्षिणपंथी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि लेफ्ट में आज इसलिए हताशा नहीं है कि दक्षिणपंथी नेता जीत रहे हैं, बल्कि इसलिए भी कि वो एक साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के तहत देशवासियों को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट देश की उन कुछ प्रेरणास्रोत महिलाओं को एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं।
- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर रविवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने बीएचयू में काशी-तमिल संगमम 3.0 में शिरकत की। विदेश मंत्री ने यहां कहा कि वाराणसी दुनिया के सबसे पुराने निरंतर शहरों में से एक है। पूरे भारत के लिए, काशी एक प्रकार के सांस्कृतिक चुंबक की तरह है। तमिलों का काशी के प्रति विशेष आकर्षण है।
ये भी पढ़ें- एयरलाइंस रेटिंग्स ने 2025 के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइनों का ऐलान किया
- जम्मू-कश्मीर में पीडीपी 3 प्राइवेट बिल लेकर आई है। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी चीफ और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये बिल दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने, दशकों से सरकारी भूमि पर रहने वाले लोगों के लिए भूमि अधिकार दिलाने और जम्मू-कश्मीर में शराब पर प्रतिबंध को लेकर हैं। उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला से आग्रह करते हुए कहा कि वे विधायकों को इन बिल पर बोलने दें।
- दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद ये पहला सत्र है। ऐसे में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के संबोधन से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वहीं इसके बाद सरकार सीएजी की रिपोर्ट को सदन में पेश करेगी। वहीं इससे पहले रविवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम रेखा गुप्ता, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में सदन की रणनीति पर चर्चा हुई।
- भारत अपने पड़ोसी मित्र देशों के साथ संकट के समय भी मित्रता का फर्ज निभाता है। इस कड़ी में भारत ने होंडुरास को 26 टन मानवीय सहायता भेजी है। यह सहायता हाल ही में आए उष्णकटिबंधीय तूफान सारा के मद्देनजर भेजी गई है। होंडुरास को मानवीय सहायता भेजने के बारे में विदेश मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
- भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने सपा नेता अखिलेश यादव के महाकुंभ को लेकर लगाए आरोप पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 60 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। अखिलेश यादव तो पढ़े-लिखे हैं। अगर इनमें से 1% श्रद्धालु भी स्नान के बाद बीमार पड़े होते, तो 60 लाख लोगों के बीमार हो जाने से देश में हाहाकार मच जाता, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
यहां देखें खबर का वीडियो भी...
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%