Dark Mode
  • day 00 month 0000
अर्शदीप-बुमराह को पीछे छोड़, रवि बिश्नोई टी20 में 50 विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय

अर्शदीप-बुमराह को पीछे छोड़, रवि बिश्नोई टी20 में 50 विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय

New Delhi 

भारत ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के बाद बॉलिंग में रवि बिश्नोई ने भी कहर बरपाया। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। बिश्नोई ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास और रिशाद हुसैन को आउट किया। नजमुल ने 14 रन, लिटन ने 25 गेंद में 42 रन बनाए। वहीं, रिशाद को बिश्नोई ने खाता नहीं खोलने दिया। लिटन का विकेट लेते ही बिश्नोई ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए। वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं।

 

रवि बिश्नोई बने पहले भारतीय गेंदबाज

बांग्लादेश के खिलाफ बिश्नोई को शुरुआती 2 मैच में जगह नहीं मिल सकी थी। लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्हें जगह दी गई थी। उन्होंने भी इस मैच में भारत की ओर से 3 विकेट लिए और सबसे सफल भारतीय गेंदबाज भी बने। हालांकि उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। वह भारत की ओर से सबसे कम उम्र में 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 24 साल और 37 दिन में 50 विकेट झटकने का कारनामा किया। उन्होंने अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 24 साल और 196 दिन में ये बड़ा कारनामा किया

 

भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 T-20 विकेट

गेंदबाज उम्र
रवि बिश्नोई 24 वर्ष 37 दिन
अर्शदीप सिंह 24 वर्ष 196 दिन
जसप्रीत बुमराह 25 वर्ष 80 दिन
कुलदीप यादव 28 वर्ष 237 दिन
हार्दिक पांड्या 28 वर्ष 295 दिन

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?