Ranji Trophy 2024-25:पिच सुखाने के लिए दुनिया का अनोखा नजारा
- Ashish
- October 28, 2024
Ranji Trophy 2024-25: बिहार भले ही कई मामलों में पीछे हो लेकिन जुगाड़ के मामले में यह सबसे आगे रहता है और इस बार क्रिकेट पिच पर ऐसा जुगाड़ किया गया, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, इस समय पटना के मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम (Moinul Haque Cricket Stadium) में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी मैच (Ranji Trophy Match) खेला जा रहा है. पहले दिन बारिश के बाद खेल शुरू नहीं हो सका. शनिवार रात हल्की बारिश के कारण पूरा मैदान गीला हो गया. हालत देखकर रविवार को भी मैच शुरू होना मुश्किल माना जा रहा था, लेकिन बिहार में क्रिकेट मैच हो और जुगाड़ न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) ने हार नहीं मानी और मैदान सुखाने के लिए ऐसा जुगाड़ किया, जिसने सबको हैरान कर दिया है.
गोइठा से क्रिकेट पिच को सुखाना
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है. लेकिन मैच से ज्यादा पिच को सुखाने के तरीके की चर्चा हो रही है. दरअसल, पिच को सुखाने के लिए न तो पंखे या ड्रायर का इस्तेमाल किया गया, बल्कि स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया. स्टेडियम में पिच को सूखा रखने के लिए गोइठा का इस्तेमाल किया गया, जिसे उपला भी कहते हैं. ये वही उपला या गोइठा है, जिसे जलाकर बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा बनाया जाता है. क्रिकेट के मैदान पर ऐसा नजारा कम ही देखने को मिला. ऐसा देखने को मिला जो पहले शायद ही कभी देखने को मिला हो.
हेलीकॉप्टर का भी हुआ इस्तेमाल
ये पहली बार नहीं है जब पटना के मोइनुल हक स्टेडियम की पिच को सुखाने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल किया गया हो. इससे पहले 1996 में वर्ल्ड कप के दौरान बिहार सरकार (Bihar Government) को हस्तक्षेप करना पड़ा था और कुछ ऐसा हुआ था, जिसे आज तक कोई नहीं भूल सकता. जिम्बाब्वे और केन्या के बीच मैच से पहले भारी बारिश हुई थी. उस समय मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मैदान को सुखाने के लिए स्टेडियम के ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ाया था.
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..