Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजेश खन्ना का 'आशीर्वाद' क्यों था 'शापित'

राजेश खन्ना का 'आशीर्वाद' क्यों था 'शापित'

इंसान के लिए सबसे सुकून की जगह उसका घर होता है। सेलिब्रिटी भी अपना घर खरीदने से पहले वास्तु से लेकर नाम सबका बहुत ख्याल रखते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घर की कहानी बता रहे हैं। जिसका ताल्लुक बहुत बड़े अभिनेता से है। राजेश खन्ना अपनी सदी के महानायक के रूप में जाने जाते है। लेकिन क्या आपको पता है राजेश खन्ना का बंगला भी उन दिनों में बहुत फेमस हुआ करता था। राजेश खन्ना के बंगले को भूत बंगला कहा जाता था। 

भूत बंगले की कहानी

भरत भूषण 1950 के दशक की शुरुआत में एक चर्चित नाम थे।  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भरत भूषण का सिक्का चलता था. उन्होंने बैजू बावरा, मिर्जा गालिब, गेटवे ऑफ इंडिया और बरसात की रात जैसी कई हिट फिल्में दीं. उनकी तुलना कई बार राज कपूर-दिलीप कुमार जैसे स्टार्स से भी की जाती थी। लेकिन कहा जाता है उनके बुरे दिन तब शुरू हुए जब वे 'आशीर्वाद' नाम के इस बंगले में रहने लगे. अचानक से उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं जिसका दोष इस भूत बंगले को दिया जाता है. स्थिति तो ये तक हो गई की भरत भूषण भारी कर्जे के तले दब गए। फिर उन्होंने इस घर को बेचने का फैसला किया। सस्ते में मिलता देख राजेन्द्र कुमार ने अपने दोस्त के कहने पर इस घर को खरीद लिया। हालांकि शापित घर के दुष्प्रभाव से बचने के लिए  राजेन्द्र कुमार ने पूजा-पाठ करा लिया था। जो घर भरत भूषण के लिए अशुभ साबित हो रहा था वहीं घर राजेन्द्र कुमार के लिए लकी साबित हुआ। घर में रहने के बाद पहली बार वे कामयाब हुए. लेकिन 1968-69 तक आते-आते उनकी फिल्में भी फ्लॉप होने लगी और वे आर्थिक तंगी से जूझने लगे. इसके बाद 70 के दशक में राजेश खन्ना ने ये घर उनसे खरीद लिया।

 राजेश खन्ना के साथ भी वही हुआ

राजेश खन्ना ने  लगातार कई हिट फिल्में दी। बताया जाता है कि राजेश खन्ना ने 17 हिट फिल्में दी थीं. लेकिन 1975 तक आते-आते राजेश खन्ना की फिल्में भी फ्लॉप होने लगीं. इसी बीच उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया भी अपने बच्चों के साथ उनका घर छोड़कर चली गईं. लेकिन राजेश खन्ना ने 'आशीर्वाद' को नहीं छोड़ा और वे साल 2011 में अपने आखिरी दिनों तक 'आशीर्वाद' में ही रहे. राजेश खन्ना के बाद उनका ये घर साल 2014 में एक बिजनेसमैन ने खरीदा. लेकिन उन्होंने दो साल बाद 2016 में इसे तोड़ कर जमींदोज कर दिया गया. इन तमाम खबरों के सामने आने के बाद इस बंगले को  'भूतिया बंगले' का टैग दे दिया गया था.

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?