Dark Mode
  • day 00 month 0000
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में करेंगे ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2025’ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में करेंगे ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2025’ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम नई दिल्ली के भारत मंडपम में वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के चौथे संस्करण का भव्य उद्घाटन करेंगे। इस वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घरेलू खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना और भारत को खाद्य क्षेत्र में नवाचार और स्थायित्व का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रिशेव भी शामिल होंगे, जिससे यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी खास हो जाएगा।

 

जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 केवल एक व्यापार प्रदर्शनी भर नहीं है, बल्कि यह ऐसा परिवर्तनकारी मंच है जहां भारत को खाद्य नवाचार, पर्यावरण अनुकूल उपायों और बड़े निवेश के केंद्र के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन में उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे और देश की इस क्षेत्र में उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा करेंगे। भारत मंडपम में हो रहे इस वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम से सरकार को इस वर्ष निवेश प्रतिबद्धताओं में और अधिक वृद्धि की उम्मीद है। गौरतलब है कि 2023 में इसके पिछले संस्करण के दौरान करीब 33,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे।

 

25 से 28 सितंबर तक चलने वाले वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की ताकत, पौष्टिक और जैविक खाद्य के उत्पादन और स्थायित्व पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर पीएमएफएमई योजना के तहत 26,000 से अधिक लाभार्थियों को 770 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण-आधारित सहायता प्रदान करेंगे। यह सहायता खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में करीब  2,510 करोड़ रुपये से अधिक की सूक्ष्म परियोजनाओं को मजबूती देने के लिए दी जा रही है।

 

भारत मंडपम में हो रहे इस वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम में सीईओ गोलमेज बैठकें, तकनीकी सत्र, प्रदर्शनियां और बी2बी, बी2जी और जी2जी बैठकों का आयोजन होगा। इस आयोजन में फ्रांस, जर्मनी, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, इटली, थाईलैंड, अमेरिका समेत 21 देशों के लगभग 150 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रिशेव की उपस्थिति से इस आयोजन की अहमियत और बढ़ गई है।

 

इस बार के वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में लगभग 1,00,000 आगंतुकों के शामिल होने की संभावना है। यहां 14 बड़े मंडप बनाए गए हैं जो अलग-अलग विषयों को समर्पित होंगे। इनमें भारत को वैश्विक खाद्य प्रसंस्करण केंद्र के रूप में स्थापित करने, स्थायित्व और नेट जीरो लक्ष्यों, पोषण और स्वास्थ्य के लिए प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, पादप-आधारित खाद्य, न्यूट्रास्युटिकल्स और पालतू पशु आधारित खाद्य उद्योग जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और उनके द्वारा किए जाने वाले वर्ल्ड फूड इंडिया का उद्घाटन इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?