
दिल्ली के प्रशांत विहार में जोरदार धमाका, मौके से मिला सफेद पाउडर
-
Anjali
- November 28, 2024
Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार (Delhi Prashant Vihar Blast) इलाके में धमाके की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ये धमाका पीवीआर (PVR) के पास हुआ। दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 11.48 बजे धमाके के संबंध में कॉल आई, जिसके बाद तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। वहीं, अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर भेजी गई हैं। बताया जा रहा है कि पीवीआर के पास बंसी स्वीट्स के सामने से 11 बजकर 48 मिनट पर पुलिस को इस धमाके के बारे में एक कॉल मिली। अभी यह नहीं पता चला है कि यह धमाका किसमें हुआ है और धमाका किस प्रकार का था।
एक महीने पहले इसी इलाके में हुआ था धमाका
इससे पहले दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक हाई इंटेंसिटी का बम धमाका हुआ था। ये इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक दुकानों और मकानों के टाइल्स और शीशे टूट गए थे। हालांकि गनीमत ये रही कि ये ब्लास्ट सुबह उस वक्त हुआ, जब वहां लोग मौजूद नहीं थे। जिसके बाद जांच एजेंसियां इस विस्फोट के सुरागों को पता लगाने में जुटी हुई हैं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन मामले की अब तक जांच हो रहा है।
मौके से मिला सफेद पाउडर
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्र के मुताबिक जिस तरह से अक्टूबर में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था, वैसा ही यह लो तीव्रता वाला ब्लास्ट है। पार्क की बाउंड्री दीवार के पास यह धमाका हुआ है। मौके से सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली। ऐसा ही पाउडर प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाके के बाद मिला था।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..