Dark Mode
  • day 00 month 0000
Today Weather :  राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, फसलों पर पड़ सकता है असर, जानें मौसम का हाल

Today Weather : राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, फसलों पर पड़ सकता है असर, जानें मौसम का हाल

Today Weather :    देशभर के कई राज्यों के मौसम अलग-अलग रूप धारण कर रखा है। कहीं तो लोग बढ़ती गर्मी से परेशान हो रहे है, तो कहीं ठंडी हवाओं और बर्फबारी से लोग ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में ओलावृष्टि की आशंका जताई है जिसके लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। जिसका असर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है।

 

दिल्ली-NCR में मौसम
राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार बदल रहा है। वहीं 26 फरवरी को बादल छाएं रहे और कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिली। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि- अगले दो दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही 27 और 28 फरवरी को राजधानी में आंधी-तूफान की संभावना है।


राजस्थान में बारिश का दौर

 

Today Weather :  राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, फसलों पर पड़ सकता है असर, जानें मौसम का हाल

राजस्थान में धीरे-धीरे पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक - अगले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर सहित कुछ अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के किसानों के लिए यह अलर्ट महत्वपूर्ण है, क्योंकि फसलों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग, जयपुर और भरतपुर संभाग के शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है।


पहाड़ी इलाकों में मौसम का हाल

Today Weather :  राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, फसलों पर पड़ सकता है असर, जानें मौसम का हाल

बता दें कि मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं का दौर जारी रहेगा। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है, इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि बारिश और बर्फबारी से कई इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?