Dark Mode
  • day 00 month 0000
पुलिस ने करूर भगदड़ के लिए TVK चीफ विजय को ठहराया जिम्मेदार, जानबूझकर रैली में देर से पहुंचे

पुलिस ने करूर भगदड़ के लिए TVK चीफ विजय को ठहराया जिम्मेदार, जानबूझकर रैली में देर से पहुंचे

तमिलनाडु (Tamilnadu) के करूर में रविवार 27 सितंबर शाम चुनावी रैली के दौरान हुई दर्दनाक भगदड़ में करीब 41 लोगों की मौत हो गई और करीब 80 लोग घायल हो गए। करूर भगदड़ हादसे के एफआईआर में TVK चीफ विजय और उनकी पार्टी के तीन अन्य नेताओं को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। यह हादसा अभिनेता और तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुआ।

 

करूर चुनावी रैली भगदड़ में पुलिस कार्रवाई में FIR के अनुसार TVK चीफ विजय की रैली सुबह 9 बजे शुरू होनी थी और 11 बजे तक भारी संख्या में लोग पहुंच चुके थे। लेकिन करूर रैली में विजय करीब 7.30 बजे देर से पहुंचे। इस बीच रैली में भीड़ 10 हजार से बढ़कर लगभग तीन गुना हो गई। पुलिस का आरोप है कि विजय ने जानबूझकर देरी की ताकि लोगों की और भीड़ इकठ्ठा हो जाएं।


करूर भगदड़ हादसे में पुलिस के FIR के अनुसार विजय की रैली के लिए 11 शर्तें तय की गई थीं, और सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। एफआईआर में कहा गया है कि मीडिया में विजय के दोपहर 12 बजे रैली में आने की घोषणा के बाद आयोजन स्थल पर सुबह 10 बजे से भीड़ जमा होने लगी थी। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि विजय को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम की अनुमति थी, लेकिन उन्होंने करूर जिले की सीमा में चार घंटे की देरी से पहुंचे।

 

करूर विजय रैली हादसा को लेकर पुलिस ने बताया कि TVK कार्यकर्ताओं ने भीड़ को रोकने के लिए लगाए बैरिकेड तोड़ दिए और एक शेड की टिन की छत पर चढ़ गए। अचानक छत गिर गई और 41 लोगों की मौत हो गई और करीब 80 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह भी बताया कि इस दौरान ट्रैफिक प्रभावित हुआ और खाने-पीने की सुविधा न होने से भीड़ बेकाबू हो गई।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?