Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Narendra Modi : भारत में ऑटो इंडस्ट्री की ग्रोथ पर पीएम मोदी ने कह दी ये बात, सुनकर हर कोई रह गया हैरान

PM Narendra Modi : भारत में ऑटो इंडस्ट्री की ग्रोथ पर पीएम मोदी ने कह दी ये बात, सुनकर हर कोई रह गया हैरान

PM Narendra Modi : देश की राजधानी नई दिल्ली में आज से ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) की सबसे बड़ी एग्जिबिशन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आगाज हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसका उद्घाटन किया। साथ ही एक्सपो में आई ऑटो कंपनियों (Auto Companies) के प्रोडक्ट्स और एग्जीबिशन का भी दौरा किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने भारत में तेजी से बढ़ते ऑटो इंडस्ट्री के बाजार से लेकर ऑटो सेक्टर में भी मेक इन इंडिया को मिल रहे प्रोत्साहन को लेकर विस्तार से बात की।

 

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 8वां वेतन आयोग मंजूर

 

भारत में हर साल इतनी गाड़ियां बिक रहीं, जितनी कई देशों की आबादी भी नहीं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री जबरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है। भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12% की दर से आगे बढ़ी है। इतनी कई देशों की आबादी नहीं है, जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें कि जब भारत विश्व की सबसे बड़ी 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट (Auto Market) कहां होगा।

 

पीएम मोदी बोले- पहले सड़कों की खराब क्वालिटी के चलते गाड़ी नहीं खरीदते थे लोग

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब भारत में सिर्फ इसलिए लोग गाड़ी खरीदने से कतराते थे क्योंकि यहां अच्छी क्वालिटी की सड़कें नहीं थीं। लेकिन पिछले साल के बजट में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रखे गए थे। आज भारत में मल्टी लेन हाईवे का, एक्सप्रेस वे (Quality Roads) का जाल बिछ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5-6 दिनों में बहुत बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे। अनेक नई गाड़ियां भी यहां लॉन्च होने वाली हैं। ये दिखाता है कि भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर एन्वायरमेंट कितना पॉजिटिव है। आज का भारत आकांक्षाओं से भरा हुआ है, युवा ऊर्जा से भरा हुआ है। यही आकांक्षाएं हमें भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (India's Automotive Industry) में दिखाई देती है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?