Dark Mode
  • day 00 month 0000
BRICS Summit 2024 : PM मोदी रूस के लिए रवाना, ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल

BRICS Summit 2024 : PM मोदी रूस के लिए रवाना, ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल

BRICS Summit 2024 :  प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) रूस की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो चुके है। जहां पीएम ब्रिक्स (BRICS) के सम्मेलन में शामिल होंगे और कई देशों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह करीब दोपहर 1 बजे तक रूस पहुंचेंगे ।

पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस (Russia) के कजान (Kazan) की दो दिवसीय यात्रा पर निकल चुके है। उन्होंने बताया कि- भारत इस समूह को बहुत महत्वपूर्ण मानता है। साथ ही यात्रा से पहले अपने सोशल मीडिया (social media) के 'X' अकाउंट पर एक पोस्ट की और लिखा कि- ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजान जा रहा हूं। भारत इस समूह को विशेष महत्व (special importance)देता है। मैं विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा करने की आशा कर रहा हूं और वहां अन्य नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं।

 

 

प्रधानमंत्री ने रूस जाने से पहले कहा कि भारत ब्रिक्स में सहयोग को बहुत महत्वपूर्ण मानता है। उन्होंने बताया कि- यह समूह वैश्विक विकास (global development), बहुपक्षीय सुधार (multilateral reforms), जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग (economic cooperation) और सांस्कृतिक संबंधों (cultural relations) को बढ़ावा देने का एक अहम मंच बन गया है। पिछले साल नए सदस्यों के शामिल होने से ब्रिक्स की समावेशिता और वैश्विक भलाई के लिए उसके एजेंडे को और भी मजबूती मिली है।

साझेदारी और होगी मजबूत - पीएम मोदी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)और जानकारी देते हुए बताया कि- जुलाई (July) 2024 में मास्को में आयोजित वार्षिक शिखर (annual summit) सम्मेलन में, कजान की मेरी यात्रा भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी (privileged strategic partnership)को और मजबूत करेगी। मैं ब्रिक्स में अन्य नेताओं से भी मिलने के लिए उत्सुक हूं।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो चुके है। जो रूस के 16वें ब्रिक्स (16th BRICS) सम्मेलन का आयोजन में शामिल होंगे । जिसको लेकर रूस (Russian) के राष्ट्रपति (President) पुतिन (Putin)ने उनको आमंत्रित किया है। वहीं इस यात्रा के दौरान पुतिन से भी मिलेंगे ।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?