Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीएम मोदी आज करेंगे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, कई बड़ी परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी आज करेंगे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, कई बड़ी परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और साथ ही कई नई परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब दोपहर 3 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे, जहां वे 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस एयरपोर्ट के पहले चरण का निरीक्षण करेंगे और उद्घाटन करेंगे। नवी मुंबई एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी के दौरे के दौरान मुंबई और नवी मुंबई में पुलिस हाई अलर्ट पर है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना है और यह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ मिलकर मुंबई महानगर क्षेत्र की भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की डिजाइन कमल के फूल से प्रेरित है और इसे मशहूर कंपनी Zaha Hadid Architects ने डिजाइन किया है। इस एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए ऑटोमेटेड पीपुल मूवर, सेल्फ बैगेज ड्रॉप मशीनें और Digi Yatra सिस्टम जैसी स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस एयरपोर्ट में सड़क, रेल, मेट्रो और वॉटर टैक्सी जैसी सुविधाएं भी होंगी। एयरपोर्ट पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है और इसमें सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन से नवी मुंबई एयरपोर्ट आने वाले वर्षों में भारत का प्रमुख एविएशन हब बन सकता है।

 

जानकरी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी का भी उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक 33.5 किलोमीटर लंबी भूमिगत मेट्रो लाइन तैयार की गई है, जिसमें कुल 27 स्टेशन हैं। यह मेट्रो प्रतिदिन करीब 13 लाख यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेगी और मुंबई के शहरी परिवहन को आधुनिक और तेज बनाएगी। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो परियोजनाओं के उद्घाटन से मुंबई की कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं में सुधार होगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे में देश के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप “मुंबई वन” की भी शुरुआत करेंगे। इस ऐप के जरिए मेट्रो, मोनोरेल, उपनगरीय रेलवे और बस पीटीओ के 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों को एकीकृत किया गया है। इसके साथ ही यात्रियों को एकल डायनामिक टिकट और डिजिटल लेन-देन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा न केवल नवी मुंबई एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए बल्कि मुंबई की कई नई परियोजनाओं की सौगात देने के लिए भी अहम माना जा रहा है।

 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी मुलाकात करेंगे और दोनों शीर्ष नेता ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से राज्य और देश में बुनियादी ढांचे, तकनीकी नवाचार और पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आने की उम्मीद है। मुंबई मेट्रो और एयरपोर्ट परियोजनाओं के साथ ही यह दौरा महाराष्ट्र के विकास और आम लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने में मील का पत्थर साबित होगा।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?