Dark Mode
  • day 00 month 0000
सत्ता के 24 साल पूरे: पीएम मोदी ने फोटो शेयर कर बताया क्यों खास है 7 अक्टूबर की तारीख़

सत्ता के 24 साल पूरे: पीएम मोदी ने फोटो शेयर कर बताया क्यों खास है 7 अक्टूबर की तारीख़

24 साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के सीएम कमान संभाली थी। 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक पर वह गुजरात के सीएम रहे, यानी 4 बार गुजरात के सीएम के पद की शपथ ग्रहण की थी। आज सियासी सफर की 24 साल पूरे होने पर इस खास अवसर को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी शपथ ग्रहण की एक पुरानी तस्वीर साझा की। 


नरेंद्र मोदी सत्ता के 24 साल पूरे होने पर उन्होंने एक्स अकाउंट पर फोटो साझा करते हुए लिखा है कि 2001 में आज ही के दिन, मैंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। देशवासियों के निरंतर आशीर्वाद से, मैं सरकार के मुखिया के रूप में अपनी सेवा के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूँ। भारत की जनता के प्रति मेरी कृतज्ञता। इन सभी वर्षों में, मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने लोगों के जीवन को बेहतर बनाएँ और इस महान राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें जिसने हम सभी का पालन-पोषण किया है।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा -मुझे भारत की जनता का बहुत बड़ा आशीर्वाद है। इन वर्षों में हर एक दिन, हर एक क्षण मैंने देशवासियों के जीवन को बेहतर करने और उनके विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने का निरंतर प्रयास किया है। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप सभी लोगों का निरंतर स्नेह मिला है।


7 अक्टूबर खास दिन को लेकर पीएम ने आगे लिखा कि, मेरी पार्टी ने मुझे बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी सौंपी थी। उसी वर्ष राज्य एक भीषण भूकंप से जूझ रहा था। पिछले वर्षों में एक महाचक्रवात, लगातार सूखे और राजनीतिक अस्थिरता देखी गई थी। इन चुनौतियों ने जनता की सेवा करने और नए जोश और आशा के साथ गुजरात के पुनर्निर्माण के संकल्प को और मजबूत किया।


नरेंद्र मोदी की राजनीतिक यात्रा में पिछले 11 वर्षों में, हम भारत के लोगों ने मिलकर काम किया है और कई बदलाव हासिल किए हैं। हमारे अभूतपूर्व प्रयासों ने पूरे भारत के लोगों, विशेषकर हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति और मेहनती अन्नदाताओं को सशक्त बनाया है। 25 करोड़ से ज़्यादा लोगों को गरीबी के चंगुल से निकाला गया है। भारत को प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखा जा रहा है। हमारे यहाँ दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक है। हमारे किसान नवाचार कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा राष्ट्र आत्मनिर्भर बने। हमने व्यापक सुधार किए हैं और सभी क्षेत्रों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की जनभावना है, जो 'गर्व से कहो, यह स्वदेशी है' के आह्वान में परिलक्षित होती है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि साल 2013 में मुझे लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया। उन दिनों, देश विश्वास और शासन के संकट से जूझ रहा था। तत्कालीन यूपीए सरकार भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीतिगत पंगुता के सबसे बुरे रूप का पर्याय बन चुकी थी। भारत को वैश्विक व्यवस्था में एक कमज़ोर कड़ी के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन, भारत की जनता की सूझबूझ ने हमारे गठबंधन को प्रचंड बहुमत दिलाया और यह भी सुनिश्चित किया कि हमारी पार्टी को तीन दशकों के बाद पहली बार पूर्ण बहुमत मिले।


नरेंद्र मोदी 25 साल की राजनीति शुरुआत 2001 से गुजरात सीएम के रूप में हुई। 2013 तक नरेंद्र मोदी सिर्फ गुजरात मुख्यमंत्री तक नहीं रहे, बल्कि भाजपा और राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में आ गए। जिसके बाद में 2014 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का एलान कर दिया। नरेंद्र 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार का गठन किया। मई 2014 में पीएम मोदी की गुजरात से दिल्ली की सियासी यात्रा शुरू हुई। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। 2024 के चुनाव के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?