Dark Mode
  • day 00 month 0000
RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में PM मोदी आज डाक टिकट और एक सिक्का करेंगे जारी

RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में PM मोदी आज डाक टिकट और एक सिक्का करेंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को RSS शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष RSS समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में RSS Centenary के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया स्मारक डाक टिकट (RSS special stamp) और स्मारक सिक्का (RSS special coin) जारी करेंगे। पीएम मोदी समारोह में उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे और RSS anniversary celebration के महत्व को रेखांकित करेंगे।

 

1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा नागपुर में स्थापित RSS ने पिछले एक सौ वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा राहत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। RSS शताब्दी वर्ष समारोह इस संगठन के राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक जागरूकता के प्रयासों को उजागर करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर RSS special stamp और RSS special coin जारी करने के माध्यम से संगठन के योगदान को सम्मानित किया।

 

RSS का योगदान और इतिहास


RSS Centenary के तहत यह कार्यक्रम न केवल संगठन के ऐतिहासिक योगदान को मान्यता देगा, बल्कि भारत में सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक जागरूकता और राष्ट्रीय एकता को भी बढ़ावा देगा। RSS समारोह में पिछले एक सौ वर्षों में संगठन द्वारा किए गए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम, आपदा राहत और समाजिक कल्याण के प्रयासों को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। इसके अलावा RSS anniversary celebration में युवा, महिलाएं और किसान समुदायों को सशक्त बनाने वाले कार्यक्रमों का भी जिक्र होगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश


सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के गौरवशाली 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देशभर में इसके लाखों स्वयंसेवक राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ मां भारती की सेवा में समर्पित रहे हैं। 1 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली में RSS शताब्दी समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। यहां RSS special stamp और RSS special coin भी जारी किया जाएगा।"

 

समारोह का महत्व


RSS Centenary समारोह न केवल संगठन की ऐतिहासिक उपलब्धियों का सम्मान करेगा, बल्कि भारत की सांस्कृतिक यात्रा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में इसके योगदान को भी उजागर करेगा। पिछले एक सौ वर्षों में RSS के स्वयंसेवकों ने बाढ़, भूकंप और चक्रवात जैसी आपदाओं में राहत और पुनर्वास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। इसके सहयोगी संगठनों ने जन भागीदारी को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को मजबूत करने में भी योगदान दिया।

 

आख़िरी अपडेट


1 अक्टूबर को आयोजित इस RSS समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी किया जाने वाला स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का इस शताब्दी वर्ष को यादगार बनाएगा। RSS शताब्दी वर्ष समारोह के माध्यम से पूरे देश में सेवा, एकता और सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश फैलाया जाएगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?