Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi on Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने की साल की आखिरी मन की बात, महाकुंभ 2025 से बस्तर के ओलंपिक तक इन मुद्दों पर की बात

PM Modi on Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने की साल की आखिरी मन की बात, महाकुंभ 2025 से बस्तर के ओलंपिक तक इन मुद्दों पर की बात

PM Modi on Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के तहत साल 2024 की आखिरी कड़ी के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। आज इस कार्यक्रम की 117वीं कड़ी प्रसारित की गई। पीएम मोदी (PM Modi) ने सबसे पहले नए साल 2025 (New Year 2025) की देशवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कामना की कि आने वाला साल लोगों के जीवन में नई सौगातें और खुशहाली लेकर आए।

 

PM Modi मन की बात में बोले- डिजिटल नेविगेशन की मदद से आसान बनेगा महाकुंभ 2025

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात (PM Modi in Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल भारत का असर अब दिखने लगा है। डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यही नेविगेशन सिस्टम (Nevigation System in Kumbh 2025) आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को AI संचालित कैमरों से कवर किया जा रहा है। ऐसे में कुंभ के दौरान अगर कोई अपने परिजनों से बिछड़ जाता है, तो ये कैमरे उसे ढूंढने में मदद करेंगे। इसके अलावा महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को डिजिटल खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय वीर पुरस्कार विजेता बच्चों से मिले पीएम मोदी, सुनाए बचपन के किस्से

 

अगले साल मनाई जाएगी भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ

पीएम ने इसी के साथ 75 साल की यात्रा पूरी करने वाले भारतीय संविधान पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान (75 Years of Indian Constitution) 75 साल पूरे कर रहा है। संविधान हमारा मार्गदर्शक है और इसके निर्माताओं ने जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। पीएम ने कहा कि इस साल 26 नवंबर को संविधान दिवस पर भारत अपने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष मनाएगा। उन्होंने कहा कि इस मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए शुरू किया गया है, जिससे सामूहिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिए जॉइनिंग लेटर्स, साथ ही दिया जीवन में सफल बनने का मंत्र

 

बस्तर Olympic की पहल को सराहा

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बस्तर में एक शुरू हुए अनूठे Olympic पर भी मन की बात के दौरान बात की। उन्होंने कहा कि बस्तर Olympic से बस्तर (Bastar Olympic) में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर Olympic का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि आपको यह जानकर और भी अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?